उत्तर प्रदेश सरकार ने जब से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को निजी हाथों में देने की घोषणा की है, तभी से आगरा में अचानक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है...
Agra News : डीवीवीएनएल का कारनामा, बिजली बिल देवेंद्र के नाम का और भरे किशोरी लाल...
Jan 10, 2025 17:32
Jan 10, 2025 17:32
हवा में उड़ा दिए मंत्री के निर्देश
कैबिनेट मंत्री द्वारा दक्षिणांचल के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी उपभोक्ता की बिजली न काटी जाए, लेकिन दक्षिणांचल और टोरंट कंपनी ने मिलकर उपभोक्ताओं की बिजली बेफिजूल बिल के कारण काट दी है। अब दक्षिणांचल के अधिकारी और कर्मचारी दबंगई पर आ गए हैं। उनका बिजली उपभोक्ताओं को साफ कहना है कि किसी भी तरीके से पहले पुराने बिल का भुगतान कराओ, उसके बाद ही कनेक्शन को जोड़ा जाएगा। एक ऐसा ही प्रकरण उत्तर प्रदेश टाइम्स के पास आया है, जिसमें बिजली उपभोक्ता को अपने परिवार के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे एक, दो नहीं, कई प्रकरण हैं, जिनमें टोरंट द्वारा जबरन बिजली काट दी गई है।
क्या कहना है पीड़ित का
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आगरा में शहर से लेकर देहात तक ताबड़तोड़ उल्टे सीधे बिजली के बिल उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं। इन्हीं उल्टे सीधे बिजली के बिलों का भुगतान न करने के चलते एक व्यक्ति करीब 25 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है। किशोरी लाल की वीआईपी रोड खेरिया मोड़ पर एक छोटी सी शॉप है। इसी दुकान से पूरे परिवार का भरण पोषण चलता है। पीड़ित प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि हमारे इस मार्केट में करीब 10 दुकानें हैं, लेकिन सिर्फ मेरे ही दुकान का कनेक्शन काटा गया है। प्रदीप ने बताया कि दक्षिणांचल और टोरंट द्वारा बताया जा रहा है कि हमसे पहले कोई देवेंद्र रहते थे, उनका यह बिल बकाया है, जबकि प्रदीप कुशवाहा के पिता किशोरी लाल पिछले 30 सालों से इस शॉप को चला रहे हैं। यही नहीं, टोरंट कंपनी के बिजली के बिल का भुगतान नियमित रूप से अदा किया जा रहा है। टोरंट के बिल में पिछले 15 सालों से शून्य आ रहा है, बावजूद इसके पीड़ित किशोरी लाल का बिजली का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।
पिता के नाम पर 1970 से है कनेक्शन
जब पीड़ित प्रदीप कुशवाहा टोरंट के पास पहुंचा तो उनसे कहा गया कि आप दक्षिणांचल जाएं, वहीं आपकी समस्या का निराकरण होगा, हमने दक्षिणांचल के आदेश पर ही आपका कनेक्शन काटा है। वहीं, दक्षिणांचल का कहना है कि जब तक आप 11,000 रुपये जमा नहीं, करेंगे तब तक आपका बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। पीड़ित का कहना था कि जब हमारा बकाया शून्य है तो फिर हम यह राशि अदा क्यों करें। लेकिन, डीवीवीएनएल के अधिकारी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि मेरे पिता किशोरी लाल के पास 1970 से यह कनेक्शन था। दक्षिणांचल की तरफ से भी नॉट ड्यू दिया गया है। आखिर फिर किस अधिकार से डीवीवीएनएल और टोरंट कंपनी ने हमारे बिजली के कनेक्शन को काट दिया। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। मैं अंधेरे में दुकान में काम करने को मजबूर हूं। पीड़ित ने यूपी टाइम्स की टीम को बताया कि दक्षिणांचल के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि हम आपके बिजली के कनेक्शन को जोड़ देंगे, पहले आप इस देवेंद्र को पकड़ कर लाएं और बिजली का बिल भरें। जब देवेंद्र बिजली का बिल जमा कर देगा, हम आपकी मदद तभी करेंगे। दक्षिणांचल के अधिकारियों के इस रवैया से पीड़ित प्रदीप कुशवाहा परेशान है।
कोई नहीं मानता मंत्री का आदेश
यहां बताना आवश्यक है कि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दक्षिणांचल, टोरंट और आगरा प्रशासन को निर्देश दिए थे कि किसी भी बेगुनाह को परेशान न किया जाए। यही नहीं, किसी के बिजली के कनेक्शन नहीं कटने चाहिए। अगर लोगों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं तो उनको तीन दिन के अंदर जोड़ा जाए। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के यह आदेश भी दक्षिणांचल और टोरंट ने हवा में उड़ा दिए हैं।
Also Read
10 Jan 2025 06:09 PM
आगरा में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत लिंग परीक्षण पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया... और पढ़ें