Agra News : पुलिस की गोली से इटावा का हिस्ट्रीशीटर जख्मी, 40 लाख की चोरी में थी तलाश...

पुलिस की गोली से इटावा का हिस्ट्रीशीटर जख्मी, 40 लाख की चोरी में थी तलाश...
UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।

Jan 18, 2025 16:08

आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है। आगरा पुलिस और अभियुक्तों के बीच एक मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर में हुई चोरी की घटना के बाद हुई

Jan 18, 2025 16:08

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है। आगरा पुलिस और अभियुक्तों के बीच एक मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर में हुई चोरी की घटना के बाद हुई है। चोरी की घटना में बदमाशों ने 40 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुराई थी। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अभिषेक, रजत और अंशु ठाकुर शामिल हैं।

ऐसे हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि अभिषेक ने थाना एत्माउदौला पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में अभिषेक के पैर में गोली लगी है। अभिषेक इटावा का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर लूट, गैंगस्टर सहित 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अभियुक्तों के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। 
क्या कहती है पुलिस
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना एत्माददौला में मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में इटावा का एक हिस्ट्रीशीटर अभिषेक गोली लगने से घायल हो गया है। उसे और उसके दो अन्य साथियों को अरेस्ट किया गया है। अभिषेक पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, साढ़े तीन लाख रुपये और तमाम ज्वेलरी बरामद की है। 

Also Read

डॉ. कुमार विश्वास ने किया कथा का वैज्ञानिक विवेचन

18 Jan 2025 11:58 PM

आगरा आगरा में 'अपने-अपने राम' कार्यक्रम का उद्घाटन : डॉ. कुमार विश्वास ने किया कथा का वैज्ञानिक विवेचन

अयोध्या में भगवान को विग्रह में पधारे एक वर्ष हुआ है। हम और आप जब नहीं रहेंगे तब लोग स्वीकार करेंगे कि 22 जनवरी 2024 वह दिन है जब भारत ने अपनी आस्थाओं को लोक स्वीकार का विषय बनाया... और पढ़ें