Agra News : डीएम की अध्यक्षता में फैमिली आईडी कार्ड योजना की समीक्षा, 76 योजनाओं को जोड़ा गया

डीएम की अध्यक्षता में फैमिली आईडी कार्ड योजना की समीक्षा, 76 योजनाओं को जोड़ा गया
UPT | डीएम की अध्यक्षता में फैमिली आईडी कार्ड योजना की समीक्षा

Nov 14, 2024 20:54

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक परिवार-एक पहचान, फैमिली आईडी कार्ड योजना के तहत एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Nov 14, 2024 20:54

Agra News : डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक परिवार-एक पहचान, फैमिली आईडी कार्ड योजना के तहत एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में फैमिली आईडी योजना की प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें यह बताया गया कि इस योजना के तहत प्रदेश में परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जो राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाएगा।  

डीएम की अध्यक्षता में फैमिली आईडी योजना की समीक्षा
डीएम ने इस योजना की महत्ता को बताते हुए कहा कि हर परिवार के पास फैमिली आईडी कार्ड होना चाहिए, जो उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करेगा। यह कार्ड न केवल प्रशासनिक सुविधा का हिस्सा है, बल्कि यह 'ईज ऑफ लिविंग' और 'गुड गवर्नेंस' के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इसके माध्यम से हर वंचित और गरीब को सीधे लाभ मिल सकेगा।  

गरीबों और वंचितों को मिलेगा सीधा लाभ
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी कार्ड के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित 76 से अधिक योजनाओं/सेवाओं को पहले ही लिंक किया जा चुका है, और बाकी योजनाओं को भी जल्द ही इस कार्ड से जोड़ा जाएगा। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि परिवारों को कार्ड प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए ब्लॉक, तहसील और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। डीएम ने उन परिवारों को भी पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया, जिनका राशन कार्ड नहीं है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में फैमिली आईडी आवेदन करने वाले सभी आवेदकों का सत्यापन समयबद्ध रूप से किया जाए और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिए सभी बीडीओ और पंचायत सचिवों को प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग करने के कड़े निर्देश दिए गए।  



नवंबर में 18,088 कार्ड बनाने की योजना
समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में कुल 1,01,914 फैमिली आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें नवंबर 2024 में 18,088 कार्ड बनाए जाने हैं। इस समय 3,401 कार्ड तैयार किए जा चुके हैं, जबकि 754 आवेदन लंबित हैं, जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं। फैमिली आईडी पंजीकरण के लिए इच्छुक नागरिक familyid.up.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी, जिस पर ओटीपी प्राप्त होगा।

Also Read

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार को जान से मारने की धमकी, एसटीएफ और एटीएस को जांच की जिम्मेदारी

15 Nov 2024 12:10 AM

मथुरा पाकिस्तान से धमकी भरा मैसेज : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार को जान से मारने की धमकी, एसटीएफ और एटीएस को जांच की जिम्मेदारी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से बम धमाके की धमकी मिली है। और पढ़ें