भ्रष्टाचार का विरोध : अनशन पर बैठे किसान की हालत बिगड़ने पर साथियों ने पेट के बल लेटकर कैसे प्रदर्शन किया, जानिए

अनशन पर बैठे किसान की हालत बिगड़ने पर साथियों ने पेट के बल लेटकर कैसे प्रदर्शन किया, जानिए
UPT | जिला मुख्यालय पर पेट के बल लेटकर प्रदर्शन करते किसान।

Jan 10, 2025 16:23

किसान नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर हैं। बुधवार को प्रशासन ने उन्हें जबरन अस्पताल भेजा, उनकी हालत गंभीर है। शुक्रवार को उनके साथियों ने जिला मुख्यालय पर अनोखा प्रदर्शन किया, पेट के बल पर लेटकर भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया।

Jan 10, 2025 16:23

Agra News : अन्नदाता अनशन पर हैं और अनशन का मुख्य कारण है भ्रष्टाचार। भ्रष्ट अधिकारियों ने अन्नदाताओं को भी नहीं छोड़ा है। इसी भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर 20 दिनों से अनशन पर हैं। बुधवार की रात को सीडीओ भवन से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अनशन कर रहे किसान नेता को जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था। अभी भी किसान नेता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर, किसान नेताओं के साथियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर अनोखा प्रदर्शन किया। श्याम सिंह चाहर के साथी चौधरी दिलीप सिंह दर्जन और साथियों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने एमजी रोड पर पेट के बल पर लेटते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। अन्नदाताओं का यह अनोखा प्रदर्शन देखकर जिला मुख्यालय में पहुंचे फरियादी भी कहने लगे कि जब अन्नदाता भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए इतना संघर्ष कर रहा हैं तो हम आम लोगों की क्या स्थिति होगी। 
 

 
प्रशासनिक अधिकारी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे
बताते चलें कि आगरा में दो किसान नेता पिछले करीब 20 दिनों से अनशन पर बैठा हुआ है लेकिन प्रशासन अधिकारी उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे। किसान नेता ने भी ठान लिया है कि जब तक भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वह अपनी भूख हड़ताल को नहीं त्यागेगा। प्रशासन और किसान नेता श्याम सिंह चाहर के बीच में जुगलबंदी का खेल जारी है। प्रशासन ने जहां आंदोलन एवं अनशन पर बैठे श्याम सिंह चाहर और उनके साथियों को धरने से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराता है तो वहीं थोड़ा सा स्वास्थ्य ठीक होने के बाद श्याम सिंह चाहर पुनः सीडीओ भवन में अनशन के लिए पहुंच जाते हैं। यह सिलसिला कई दिनों से लगातार जारी है।  

21 गोदामों में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा करने की मांग 
बताते चलें सहकारिता विभाग में जनपद के 21 गोदामों में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा करने की मांग को लेकर किसान नेता लगातार आंदोलन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथी चौधरी दिलीप सिंह दर्जनों किसानों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खूब नारेबाजी की। दर्जनों किसान दोपहर को करीब 12:30 बजे जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर एमजी रोड से लेकर डीएम ऑफिस तक पेट के बल लेटते हुए पहुंचे। कलेक्ट्रट में किसानों को पेट के बल लेटता देख लोगों का जमघट लग गया। जब दर्जनों किसान डीएम कार्यालय पहुंचे तो वहां पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने किसान नेता को समझाने का प्रयास किया और बताया गया कि सहकारिता प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान किसान एवं मजदूरों के नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि हमारे नेता श्याम सिंह चाहर पिछले 20 दिनों से अनशन पर हैं, लेकिन प्रशासन अभी भी सहकारिता विभाग के अधिकारी को बचाने की जुगत में लगा हुआ है।

कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा
दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक सहकारिता विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान चौधरी दिलीप सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन श्याम सिंह चार और मुझे मारना चाहते हैं जिससे सहकारिता विभाग की भ्रष्ट अधिकारियों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी जान क्यों न चली जाए लेकिन हम लोग अपना आंदोलन और अनशन जारी रखेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो 15 जनवरी को डिविजन कमिश्नर के यहां पर अनशन किया जाएगा। 

ये भी पढ़े : Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में एसीपी के दर्ज हुए बयान, मोबाइल भी हुआ जमा

Also Read

डीएम ने की अहम बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रहेगी निगरानी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

10 Jan 2025 06:09 PM

आगरा Agra News : डीएम ने की अहम बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रहेगी निगरानी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

आगरा में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत लिंग परीक्षण पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया... और पढ़ें