Firozabad News : वृद्ध की हत्या से परिजनों में उबाल, पुलिस से धक्का मुक्की, जानें पूरा मामला... 

वृद्ध की हत्या से परिजनों में उबाल, पुलिस से धक्का मुक्की, जानें पूरा मामला... 
UPT | वृद्ध की हत्या के बाद हंगामा करते परिजन।

Oct 26, 2024 10:38

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला महताब नगर में वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। यह वारदात उस समय हुई, जब वह पशुओं के बाड़े में सो रहा था। घटना की जानकारी हाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना...

Oct 26, 2024 10:38

Firozabad News : फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला महताब नगर में वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। यह वारदात उस समय हुई, जब वह पशुओं के बाड़े में सो रहा था। घटना की जानकारी हाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। परिजनों ने अभी तक शव नहीं उठने दिया है। बताया जाता है कि गणेश महोत्सव के दौरान कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था।

क्या है पूरा मामला
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला महादेव निवासी 65 वर्षीय मायाराम शुक्रवार की रात पशुओं के बाड़े में अकेले सो रहे थे। रात में अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। शव को जमीन पर पड़ा छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार की सुबह परिजन पशुओं के बाड़े में पहुंचे। जहां मायाराम का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर थाना लाइनपार ऋषि कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। 

परिजनों ने नहीं उठने दिया शव
पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। परिजनों ने यादव समाज के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि गणेश महोत्सव के दौरान यादव समाज के लोगों से उनका विवाद हुआ था। उन्हीं लोगों ने मायाराम की हत्या की है। फिलहाल परिजनों ने बाड़े के अंदर पड़े शव को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया है। पुलिस परिजनों को मनाने में जुटी है। इंस्पेक्टर ऋषि कुमार का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

Also Read

भगवा वस्त्र और धर्मदंड के साथ प्रवेश का उठाया मुद्दा, बोले- यह प्रेम का प्रतीक...

26 Oct 2024 06:41 PM

आगरा शिवालय दर्शन को ताजमहल पहुंचे परमहंस आचार्य : भगवा वस्त्र और धर्मदंड के साथ प्रवेश का उठाया मुद्दा, बोले- यह प्रेम का प्रतीक...

आचार्य ने कहा कि यहां पर धर्म दंड लेकर शंकराचार्य भी आ चुके हैं, वह इसलिए यहां पर आए हैं, जिससे वह बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकें। यह शिवालय है, इसलिए यह सातवां अजूबा और प्रेम की निशानी माना जाता है... और पढ़ें