फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पांच शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किये हैं। यह लोग मोबाइल चोरी...
Firozabad News : मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 29 मोबाइल बरामद
Nov 18, 2024 18:16
Nov 18, 2024 18:16
पकड़े गये आरोपियों में एक शातिर आरोपी प्रमोद भी है, जिस पर दस हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्र में बढ़ रही मोबाइल चोरी, छिनैती और लूट की घटनाओं से पुलिस काफी परेशान थी। बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को इस काम में लगाया। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो अपने अन्य साथियों के साथ चोरी किये हुए मोबाइलों को बेचकर अवैध संपत्ति अर्जित करते हैं।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गये आरोपित ने बताया कि चोरी किए हुए मोबाइलों को राह चलते व्यक्तियों को कम रुपयों में बेच देते हैं। इतना ही नहीं मोबाइलों के पार्ट्स खोल कर उन्हें अन्य कसवों में दुकानों पर बेचते थे। इतना ही नहीं चोरी के मोबाइलों में पड़ने वाली सिम को तोड़ कर कूड़ेदान में फेंक देते हैं। उन्होंने बताया कि इनामियां प्रमोद पर थाना शिकोहाबाद में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को नहीं मिली जनसभा की इजाजत : सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
पुलिस ने मोबाइल चोरों को मांड़ई के समीप स्थित गोशाला के मोड़ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम आशलम निवासी जाटवपुरी रसूलपुर, प्रमोद कुमार निवासी नगला बडा रामगढ, अजयनु निवासी बाकलपुर थाना नसीरपुर, रंजीत आजाद निवासी कांशीराम कालौनी,.सारक निवासी हबीबगंज रामगढ़ बताया है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मेला प्राधिकरण ने सहमति से बांटी अखाड़ों की जमीन, संतो ने संतुष्ट होकर किया स्वीकार
बांग्लादेश में बेचते थे चोरी के मोबाइल
एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह लोग बहुत शातिर हैं। ये मोबाइल चोरी और छिनैती कर ले जाते हैं और अपने अन्य साथियों को कोलकाता में बेच देते हैं। कोलकाता में बैठे इनके साथी चोरी किये हुए मोबाइलों को बांग्लादेश में बेच देते हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये शातिर चोरों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करते उनके खिलाफ 14 (1) की कार्यवाही भी की जायेगी।
Also Read
18 Nov 2024 06:26 PM
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दी जा जारी सहायता का राज्य किस तरह उपयोग कर रहे हैं, राज्यों का स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार... और पढ़ें