जेल में बंद युवक की मौत पर बवाल : मायावती ने की निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग, बोलीं- दोषी पुलिसकर्मियों पर करें सख्त कार्रवाई

मायावती ने की निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग, बोलीं- दोषी पुलिसकर्मियों पर करें सख्त कार्रवाई
UPT | जेल में बंद युवक की मौत पर मायावती का बयान

Jun 22, 2024 17:44

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के मामले में जेल में बंद 25 वर्षीय आकाश की मौत के बाद घमासान मचा हुआ है। वहीं इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है...

Jun 22, 2024 17:44

Firozabad News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के मामले में जेल में बंद 25 वर्षीय आकाश की मौत के बाद घमासान मचा हुआ है। शनिवार की सुबह आकाश का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आकाश की बीमारी से जेल में मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आकाश की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मायावती का बयान
मायावती ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई। यह अति दुःखद। सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे और पीडि़त परिवार की पूरी मदद भी करे।
निर्दोष लोगों के पक्ष में मायावती
मायावती ने आगे कहा कि साथ ही इस घटना के विरूद्ध आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरन्त छोड़े। और उन पर दायर केस भी वापिस लें। बी.एस.पी. की यह मांग। बता दें कि इस मामले को लेकर लोग भड़के हुए हैं। कई जगह तोड़-फोड़ भी की गई है।

पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप
शाम को जब आकाश का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया, तो परिजन उसे एंबुलेंस में लेकर हिमायुंपुर चौराहे पर पहुंचे। वहां उन्होंने एंबुलेंस रोककर शव को सड़क पर रख दिया और जाम लगा दिया। मृतक के भाई सन्नी ने आरोप लगाया कि उनके भाई की पिटाई से मौत हुई है और मामले की न्यायिक जांच की मांग की।
हंगामे के दौरान चली गोलियां
पुलिस टीम ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित परिजन व समर्थक भड़क गए। पुलिस पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान पांच से छह राउंड गोलियां भी चलीं। पुलिस टीम जान बचाने के लिए भाग खड़ी हुई। सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पथराव में पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।

 यह भी पढ़ें- जेल में युवक की मौत के बाद सुलगा फिरोजाबाद : तोड़फोड़ और आगजनी के बाद कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

यह है पूरा मामला
बता दें कि 19 जून को थाना दक्षिण पुलिस ने आकाश को बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा था। जेल में जाते ही तबियत बिगड़ गयी। उसके बाद जेल प्रशासन ने आकाश को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। 21 जून को फिर तबियत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान आकाश की मौत हो गयी। इस बात की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजनों के साथ समाज और भीम आर्मी के लोग हॉस्पिटल पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। आखिर, आला अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम हुआ।

 यह भी पढ़ें- हिरासत में मौत, सड़क पर बवाल : फिरोजाबाद की घटना ने उए कानून व्यवस्था पठार गंभीर सवाल

Also Read

डीएम के सामने व्यापारियों ने रखी आवास विकास परिषद की सीलिंग और खाद्य विभाग द्वारा की जा रही छापेमार कार्रवाई को रोकने की मांग

28 Jun 2024 07:58 PM

आगरा Agra News : डीएम के सामने व्यापारियों ने रखी आवास विकास परिषद की सीलिंग और खाद्य विभाग द्वारा की जा रही छापेमार कार्रवाई को रोकने की मांग

आगरा में व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ती दिखाई दे रही है। एक तरफ आवास विकास परिषद सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा एवं औषधि विभाग के छापों से आगरा के व्यापारी त्रस्त हैं। दोनों विभाग... और पढ़ें