फिरोजाबाद में रात में धू-धूकर जली कार : घरों से बाहर निकले लोग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी 

घरों से बाहर निकले लोग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी 
UPT | धू धूकर जलती कार।

Nov 12, 2024 23:24

शिकोहाबाद के पंजाबी कॉलोनी इलाके में खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मोहल्ले के लोग कार जलते देख घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

Nov 12, 2024 23:24

Firozabad News : शिकोहाबाद के पंजाबी कॉलोनी इलाके में एक खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह खाक हो गई। यह घटना देर रात की है, जब कार मालिक मुन्ना अपने घर में सो रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मोहल्ले के लोग कार जलते देख घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। 

कार मालिक का आरोप, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध लोग 
कार मालिक मुन्ना का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार के शीशे तोड़े और फिर उसमें आग लगा दी। घटना के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग कार के पास पेट्रोल डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और CCTV फुटेज की मदद से पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

शिकोहाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक उनके पास किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग घटना के पीछे के कारणों को लेकर चिंतित हैं। 

ये भी पढ़े : मंडप में दूसरे युवक से ब्याह दी गई दुल्हन : जानिए ऐसा क्या हुआ कि दूल्हे को लौटना पड़ा खाली हाथ, पुलिस भी रह गई हैरान

Also Read

कमिश्नर ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जानकार बोले- जिसे अधिकार नहीं, वो कैसे कर सकता है कार्रवाई

14 Nov 2024 08:27 PM

आगरा थाना प्रभारी पर एक्शन ने तूल पकड़ा : कमिश्नर ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जानकार बोले- जिसे अधिकार नहीं, वो कैसे कर सकता है कार्रवाई

आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें