Firozabad News : जिलाधिकारी ने रपड़ी इको टूरिज्म पार्क का किया निरीक्षण, यहां की आधारभूत संरचनाओं को और मजबूत करने की बात कही

जिलाधिकारी ने रपड़ी इको टूरिज्म पार्क का किया निरीक्षण, यहां की आधारभूत संरचनाओं को और मजबूत करने की बात कही
UPT | निरीक्षण करते हुए आला अधिकारी

Jul 26, 2024 02:05

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने इस स्थान का आज गुरुवार को भ्रमण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि यहां पर सोलर लाइटों का प्रयोग किया जाए पार्क में साफ-सफाई का समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। इसके अलावा…

Jul 26, 2024 02:05

Firozabad News : फिरोजाबाद में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव रपड़ी में यमुना किनारे इको टूरिज्म पार्क की स्थापना की गई है, जनपद में स्थित यह स्थल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बिंदु है, इसलिए शासन -प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है, इस स्थल को जनपद के पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाए।

 पार्क में साफ-सफाई का समुचित व्यवस्थाएं की जाएं
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने इस स्थान का आज गुरुवार को भ्रमण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि यहां पर सोलर लाइटों का प्रयोग किया जाए पार्क में साफ-सफाई का समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। इसके अलावा यहां पर और क्या-क्या नई चीज शामिल की जा सकती है, इस पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। 

सैलानियों के लिए बढ़ियां व्यवस्था की जाए
इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर सड़क पूरी तरह से अच्छी हो, पानी के निकासी ड्रेनेज सिस्टम की यहां पर उत्तम व्यवस्था हो, सैलानियों के लिए नौकायन हेतु अतिरिक्त नाव की व्यवस्था की जाए, क्योंकि यहां पर अभी एक ही नौका है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यहां पर सोलर लाइट जगह-जगह लगे हो, जिससे सैलानियों को यहां पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसका प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा कराया जाए, जिससे लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि यहां पर एक इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर इस पार्क से संबंधित एक शॉवनियर शॉप बनाई जाए जिससे यहां से लोग इस पार्क के संबंध में जानकारी की प्राप्त कर सकें।

Also Read

सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

7 Sep 2024 08:53 PM

मथुरा बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार : सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को यह धमकी सोशल मीडिया और फोन पर दी गई थी, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। और पढ़ें