Firozabad News : बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया बिजली घर का घेराव, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया बिजली घर का घेराव, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
UPT | अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Jan 10, 2025 19:19

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में बिजली कटौती और अन्य समस्याओं से परेशान किसानों ने भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में माधोगंज बिजली घर का घेराव किया।

Jan 10, 2025 19:19

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में बिजली कटौती और अन्य समस्याओं से परेशान किसानों ने भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में माधोगंज बिजली घर का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन दुधरई खेड़ा गांव में बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने के खिलाफ किया गया।

भानु के नेतृत्व में माधोगंज बिजली घर का घेराव
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अधिशासी अभियंता आतिश आनंद को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की और समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। किसानों की प्रमुख मांगों में 2007 में जारी हुए बिजली कनेक्शन के बिलों में संशोधन और गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करना शामिल था। अधिशासी अभियंता ने किसानों को आश्वासन दिया कि 2007 के बिजली कनेक्शन से जुड़े बिलों की फाइल अधिकारियों के पास भेजी जाएगी ताकि बिल संशोधन किया जा सके। साथ ही, दुधरई खेड़ा गांव की बिजली सप्लाई को तुरंत शुरू करने के आदेश दिए गए, जिससे किसानों ने राहत महसूस की।



बिल संशोधन और बिजली सप्लाई बहाली का दिया आश्वासन
इसके अलावा, किसानों ने शिकोहाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लोहे के बिजली के खंभों को हटाने की मांग रखी। अधिशासी अभियंता ने इस पर सहमति जताते हुए खंभों को हटाने के निर्देश दिए। पालीवाल चौराहे पर आए दिन बिजली केबल टूटने की समस्या पर उन्होंने कहा कि नई केबल डालकर जल्द ही इस परेशानी का समाधान किया जाएगा। इस प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार, सौरभ, राजेंद्र सिंह, भूरी सिंह, राघवेंद्र, संदेश, डॉ. शैलेंद्र सिंह, देवेश यादव, संतोष, सोमेश, सतीश, रणवीर, अनिल, चंद्रकांत, मनीष, विजेश, सतेंद्र मोहन सिंह, अरविंद, रामकिशन, रामकुमार, श्रीप्रकाश, योगेंद्र, चरणसिंह, मान सिंह, रामवीर सिंह, सुनील सहित बड़ी संख्या में किसान और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

सदर पुलिस की एक झूठी जानकारी से हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को किया तलब, इंस्पेक्टर सहित चार निलंबित 

10 Jan 2025 11:01 PM

आगरा Agra News : सदर पुलिस की एक झूठी जानकारी से हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को किया तलब, इंस्पेक्टर सहित चार निलंबित 

आगरा में पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। आगरा पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में झूठी जानकारी प्रेषित करने का मामला उजागर हुआ है... और पढ़ें