Agra News : सदर पुलिस की एक झूठी जानकारी से हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को किया तलब, इंस्पेक्टर सहित चार निलंबित 

सदर पुलिस की एक झूठी जानकारी से हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को किया तलब, इंस्पेक्टर सहित चार निलंबित 
UPT | आगरा पुलिस।

Jan 11, 2025 01:24

आगरा में पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। आगरा पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में झूठी जानकारी प्रेषित करने का मामला उजागर हुआ है...

Jan 11, 2025 01:24

Agra News : आगरा में पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। आगरा पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में झूठी जानकारी प्रेषित करने का मामला उजागर हुआ है, जिसके बाद हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को तलब किया और इस मामले में आनन - फानन में पुलिस आयुक्त ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उच्च न्यायालय में झूठी जानकारी देने के बाद हाई कोर्ट की प्रतिक्रिया से आगरा पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। 



क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला सदर थाने से जुड़ा हुआ है, जहां पर अंकुर शर्मा नामक एक व्यक्ति ने न्यायालय में मनोज नामक व्यक्ति के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दायर किया था। मामले में न्यायालय से पुलिस को कई बार वारंट जारी किए गए थे, लेकिन आगरा पुलिस ने इन वारंटों को तामील नहीं किया। इसके बाद वादी अंकुर शर्मा ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने जब मामले की सुनवाई शुरू की, तो पुलिस से जवाब मांगा गया। इस पर सदर थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें वारंट प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी यही जानकारी हाईकोर्ट में पेश की। हाईकोर्ट ने जब मामले की सुनवाई शुरू की, तो पुलिस से जवाब मांगा गया। इस पर सदर थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें वारंट प्राप्त नहीं हुए हैं। 
 
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी यही जानकारी हाईकोर्ट में पेश कर दी। आगरा पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में हाई कोर्ट में दी गई झूठी रिपोर्ट के बाद कड़ा न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने जब मामले की सुनवाई शुरू की, तो पुलिस से जवाब मांगा गया। इस पर सदर थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें वारंट प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी यही जानकारी हाईकोर्ट में पेश कर दी। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब किया और इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा। हाईकोर्ट के कड़े रुख को देखते हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और आनन-फानन में कार्रवाई शुरू कर दी गई। 

ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय
 
 चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
आगरा पुलिस द्वारा झूठी रिपोर्ट भेजने के मामले में पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ सन्न रह गए। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में थाना सदर के निरीक्षक प्रदीप कुमार, पूर्व चौकी प्रभारी सीओडी सोनू कुमार और दो कांस्टेबल शामिल हैं।
 

Also Read