Firozabad News : जिलाधिकारी ने की कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 

जिलाधिकारी ने की कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 
UPT | बैठक करते जिलाधिकारी

Jul 26, 2024 19:44

फिरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कराये जा रहे सड़क निर्माण एवं मरम्मत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान...

Jul 26, 2024 19:44

Firozabad News : फिरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कराये जा रहे सड़क निर्माण एवं मरम्मत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने कार्यदाई संस्था को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिरसागंज में सड़क की पुलिया का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को मौके पर भेजने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक में राज्यसेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम, कार्यदाई संस्थाओं द्वारा राए जा रहे कार्यों में धीमी गति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को समयबद्धता से कराए जाने के निर्देशके दिए। जिलाधिकारी को कार्यदायीं संस्था सेतु निगम ने ग्राम रामदासपुर में नदी का पुल जून 25 तक पूर्ण करने की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद, राजकीय महाविद्यालय टूंडला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई, रेलवे लाइन के किनारे नाले का निर्माण, पुलिस आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण कराए जा रहे कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए।

15 दिन में सड़कों के गड्ढे भरे जाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा नारखी ब्लॉक में निर्माण कार्यों को त्वरित गति से कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, सहायक अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता को जिम्मेदारी सोपते हुए निर्देशित किया की मौके पर जाकर पुरानी व जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजकर स्वीकृति प्रदान कराये और गड्ढा मुक्त सड़कों की सूची तैयार करें। 15 दिन में गड्ढे भरे जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए व छोटे-छोटे कार्यों को लंबित न रखें एवं समय अंतर्गत पूर्ण कराये।

बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तथा वेतन रोके जाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

7 Sep 2024 08:53 PM

मथुरा बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार : सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को यह धमकी सोशल मीडिया और फोन पर दी गई थी, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। और पढ़ें