फिरोजाबाद में नई शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ : गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों में फिर से लौटी रौनक

गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों में फिर से लौटी रौनक
UPT | School Reopening

Jul 01, 2024 11:46

फिरोजाबाद जनपद में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ हुई। शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया। कई स्कूलों में मिठाइयां भी बांटी गईं।

Jul 01, 2024 11:46

Firozabad News : आज सोमवार, 1 जुलाई को फिरोजाबाद जनपद में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ। देश और प्रदेश के साथ-साथ यहां भी सरकारी एवं निजी विद्यालय खुल गए। गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है।

स्कूल यूनिफॉर्म पहने स्कूल जाते दिखे बच्चे
सुबह की शुरुआत से ही शहर की गलियों और सड़कों पर एक नया जोश दिखाई दिया। हर तरफ स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चे अपने साथियों के साथ विद्यालय की ओर कदम बढ़ाते नजर आए। कहीं साइकिलों की घंटियां बज रही थीं, तो कहीं स्कूल बसों की आवाज गूंज रही थी। अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने में व्यस्त दिखे।

बच्चों को दोस्तों से मिलने की खुशी
घरों में सुबह-सुबह ही हलचल मच गई थी। माता-पिता अपने बच्चों की तैयारी में जुटे थे। कहीं बस्ते में किताबें रखी जा रही थीं, तो कहीं टिफिन बॉक्स में नाश्ता। बच्चों के चेहरे पर मिश्रित भावनाएं थीं -कहीं उत्साह था तो कहीं छुट्टियों के खत्म होने का मलाल।

विद्यालयों में स्वागत की पूरी तैयारी
विद्यालयों ने बच्चों के स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी। प्रवेश द्वार रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाए गए थे। शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया। कई स्कूलों में मिठाइयां भी बांटी गईं, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।

शिक्षकों ने किया प्रोत्साहित
कक्षाओं में प्रवेश करते ही बच्चों ने सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और विद्या की देवी से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद औपचारिक रूप से पठन-पाठन की शुरुआत हुई। शिक्षकों ने बच्चों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उपहार पाकर उत्साह हुआ दोगुना
कई विद्यालयों में बच्चों को छोटे-छोटे उपहार भी दिए गए, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। नए दोस्त बनाने की खुशी और पुराने मित्रों से मिलने का आनंद बच्चों के चेहरों पर साफ झलक रहा था। कुछ छोटे बच्चे थोड़े संकोच में भी दिखे, लेकिन शिक्षकों और सहपाठियों के प्यार ने उनकी झिझक दूर कर दी।

अनुशासन पर जोर दिया
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया, जहां प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने नए सत्र में अच्छे प्रदर्शन और अनुशासन पर जोर दिया। साथ ही, पाठ्यक्रम और अतिरिक्त गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई।

Also Read

कार्यक्रम के 22 आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

2 Jul 2024 11:55 PM

मैनपुरी साकार विश्व हरि उर्फ भोलेबाबा मैनपुरी पहुंचे : कार्यक्रम के 22 आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

हादसा उस समय हुआ, जब भोलेबाबा सत्संग से निकल रहे थे। इसके बाद बाब निकलकर कहां गए। किसी को पता नहीं था। देर शाम पता चला कि बाबा विछवां स्थित आश्रम में हैं। यहां पर सैकड़ों अनुयायी भी मौजूद हैं। और पढ़ें