Firozabad Weather :  अचानक बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

अचानक बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई सर्दी
UPT | हल्की बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई सर्दी।

Jan 11, 2025 23:03

रात 9 बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज गरज के साथ बर्फीली हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। रिमझिम बारिश के बीच लोगों को सर्दी...

Jan 11, 2025 23:03

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद में रात के समय अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज तेज हवा चलने के साथ शुरू हुई हल्की बूंदा बांदी ने सर्दी में और इजाफा कर दिया ।

 

सुबह से छाया रहा घना कोहरा

जनपद में शुक्रवार और शनिवार को दिन में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, शनिवार रात्रि के समय अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया तेज हवाओं के साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे ठंड और रफ्तार पकड़ ली है इस बूंदा बांदी से लोगों की मुसीबत और बढ़ने वाली है। शुक्रवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा है, वहीं शनिवार सुबह से फिर घने कोहरे की चादर ने आसमान को ढक लिया था दोपहर के समय कुछ समय के लिए धूप ने दर्शन दिए लेकिन उसके कुछ देर बाद ही हाड़ कपा देने वाली ठंड ने दस्तक दे दी।

बारिश ने लोगों को कराया सर्दी का एहसास
रात 9 बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज गरज के साथ बर्फीली हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। रिमझिम बारिश के बीच लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा। बारिश और ठंडी हवाएं चलने से लोग सर्दी से बचाव के साधन खोजने लगे है।

Also Read

24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

21 Jan 2025 08:05 PM

आगरा Agra News : 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें