फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना दिया। यह धरना जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हुआ, जहां किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की...
फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना : 9 फरवरी को होगा महापंचायत का आयोजन, महाकुंभ में भी लगेगा शिविर
Jan 07, 2025 16:27
Jan 07, 2025 16:27
9 फरवरी को किसान महापंचायत का आयोजन
धरने के दौरान प्रेम अतुल ने बताया कि 9 फरवरी को फिरोजाबाद में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत का आदेश राकेश टिकैत द्वारा दिया गया है। इस कार्यक्रम में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और सरकार से उचित समाधान की मांग की जाएगी। किसान यूनियन टिकैत का उद्देश्य अपने साथियों को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाना है।
महाकुंभ में किसान यूनियन का शिविर
प्रेम अतुल ने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान किसान यूनियन की तरफ से एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को महाकुंभ के दौरान एक मंच पर लाकर उनके मुद्दों को उठाना और किसानों की परेशानियों का समाधान ढूंढना है। इस आयोजन में किसान अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रख सकेंगे और सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद करेंगे।
Also Read
8 Jan 2025 07:09 PM
आगरा हॉकी संघ से मधु और आशा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी के अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के लिए होने वाले कोर्स में भाग लेने का अवसर मिला है। यह पहली बार है जब आगरा... और पढ़ें