Firozabad News : विकास प्राधिकरण फिरोजाबाद की बड़ी कार्रवाई, लालऊ रोड पर अवैध कालोनी पर गरजा बुलडोजर

विकास प्राधिकरण फिरोजाबाद की बड़ी कार्रवाई, लालऊ रोड पर अवैध कालोनी पर गरजा बुलडोजर
UPT | अवैध कालोनी पर गरजा बुलडोजर

Aug 02, 2024 21:32

बिल्डर व प्रॉपर्टी डीलर आजकल गांवों से लेकर नगर तक बिना परमिशन और बिना नक्सा पास कराए खेतों में नींव भरवाकर कही भी प्लाटिंग शुरू कर देते हैं जिनको न तो...

Aug 02, 2024 21:32

Firozabad News : बिल्डर व प्रॉपर्टी डीलर आजकल गांवों से लेकर नगर तक बिना परमिशन और बिना नक्सा पास कराए खेतों में नींव भरवाकर कही भी प्लाटिंग शुरू कर देते हैं जिनको न तो विकास प्राधिकार से वास्ता है न किसी सरकार के आदेशों का केवल अपने पैसे कमाने 10 के 20 बनने में लोगों को गुमराह कर देते हैं।
जिसके चलते आज विकास प्राधिकरण की टीम एवं नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुल्डोजर चला दिया गया है।

दो जगहों पर चला बुलडोजर
प्राधिकरण की कार्यवाही में आज अलग अलग अबैध प्लाटिंग पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया। जिसमें जलेसर रोड बाई पास पर सर्वेश बघेल की हो रही 5 बीघा अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराया गया है। साथ ही लालऊ रोड स्थिति महाकाल गार्डन के पीछे सौदान सिंह एवं कृपाल सिंह की 10 बीघा जमीन को ध्वस्तीकरण कराया गया ।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इन प्रॉपर्टी डीलरों व प्लाटिंग करने वालों को कई बार नोटिस देने के बाद भी नक्शा पास नहीं कराया गया। जिसके चलते आज ध्वस्ती करण की कार्यवाही की गई  हैं।

Also Read

रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

30 Oct 2024 03:00 PM

आगरा Agra News : रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें