Firozabad News : फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन खान पान में प्रदेश में होंगे अव्वल

फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन खान पान में प्रदेश में होंगे अव्वल
UPT | फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन

Sep 06, 2024 22:59

एफ.एस.एस.ए.आई, भारत सरकार की गाइडलान के अनुरुप, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में...

Sep 06, 2024 22:59

Firozabad News : एफ.एस.एस.ए.आई, भारत सरकार की गाइडलान के अनुरुप, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के 03 रेलवे स्टेशनों (टूण्डला, शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद) को ईट राइट स्टेशन घोषित किये जाने हेतु चयनित कर लिया गया हैं। 



चन्दन पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य), फिरोजाबाद के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ मुहैया कराने, साफ सफाई व्यवस्थित करने, कूडा निस्तारण, हाइजिन मेन्टेन रखने आदि का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। इसके बाद उनके गुणवत्ता का परीक्षण कराकर, उन्हें एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा प्रमाण पत्र भी प्राप्त कराये जायेंगे, इस प्रक्रिया में लगभग 01 माह का समय लगेगा।

 10 से 12 सितम्बर तक कार्यवाही
चन्दन पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य), फिरोजाबाद द्वारा ए.के. पोद्दार, अभिहित अधिकारी, एन.सी.आर.(रेलवे), भारत सरकार को उक्त कार्य में सहयोग करने के लिए पत्राचार किया गया था, जिसके परिपेक्ष्य में भारत सरकार के रेलवे अधिकारियों की सहमति एवं सहयोग से दिनांक 10 से 12 सितम्बर तक कार्यवाही पूर्ण किये जाने की योजना तैयार की गई है।

यात्रियों के लिये खासा आकर्षण का केन्द्र होंगे
 फिरोजाबाद जनपद प्रदेश का पहला ऐसा जनपद होगा, जिसके सभी रेलवे स्टेशन एफ.एस.एस.ए.आई के मानकों पर प्रमाणित होंगे। जनपद के रेलवे स्टेशन प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद वासियों एवं यात्रियों के लिये खासा आकर्षण का केन्द्र होंगे, ईट राइट स्टेशन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।

Also Read

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे फ़िरोज़ाबाद,  भाजपा सरकार पर हुए हमलावर

22 Dec 2024 06:16 PM

फिरोजाबाद Firozabad News :  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे फ़िरोज़ाबाद, भाजपा सरकार पर हुए हमलावर

फ़िरोज़ाबाद में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने दो विधायकों के कार्यक्रमों में शिरक़त की। सपा प्रमुख सबसे पहले गाड़ियों के काफिले से... और पढ़ें