Firozabad News : पुलिस ने 6 मोबाइल लूटेरे दबोचे, लूटे गए 15 मोबाइल और अन्य सामान बरामद

पुलिस ने 6 मोबाइल लूटेरे दबोचे, लूटे गए 15 मोबाइल और अन्य सामान बरामद
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Jun 20, 2024 18:49

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर जिले में लूट और चोरी के करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है...

Jun 20, 2024 18:49

Firozabad News : पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर जिले में लूट और चोरी के करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत उत्तर पुलिस थाना की टीम ने गुरूवार को एक सूचना के आधार पर चौकी आगरा गेट क्षेत्र में नाले के पटरी से लूट करने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

राहगीरों से लूटते थे मोबाइल 
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि काफी दोनों से हो रही घटनाओं के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में कई नाम सामने आये थे। जिसके बाद पुलिस टीम ने गुरूवार को एक सूचना के आधार पर फिरोजाबाद निवासी देवेन्द्र गोस्वामी उर्फ करुआ, छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद निवासी कृष्णा वर्मा, छोटू वर्मा, सीपू गुप्ता उर्फ सतेन्द्र, शिवम और राघव उर्फ राघवेन्द्र को गिरफ्तार किया है।

लूट के 15 मोबाइल बरामद
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 15  मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 2  काली पल्सर बाइक और 2  तमंचे बरामद किए है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग प्रतिदिन अलग–अलग स्थानों से राह चलते लोगो से मौका पाकर उनके मोबाइलों को मोटर साइकिल से लूट कर भाग जाते थे।

Also Read

डीएम के सामने व्यापारियों ने रखी आवास विकास परिषद की सीलिंग और खाद्य विभाग द्वारा की जा रही छापेमार कार्रवाई को रोकने की मांग

28 Jun 2024 07:58 PM

आगरा Agra News : डीएम के सामने व्यापारियों ने रखी आवास विकास परिषद की सीलिंग और खाद्य विभाग द्वारा की जा रही छापेमार कार्रवाई को रोकने की मांग

आगरा में व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ती दिखाई दे रही है। एक तरफ आवास विकास परिषद सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा एवं औषधि विभाग के छापों से आगरा के व्यापारी त्रस्त हैं। दोनों विभाग... और पढ़ें