पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती फिरोजाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई। जिले में स्वच्छता अभियान, सुशासन यात्रा और प्रदर्शनी आयोजित हुई। टूंडला में राज्यसभा के नेतृत्व में सुशासन यात्रा निकाली गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सुशासन दिवस के रूप में मनाकर प्रदर्शनी लगाई, यात्रा निकाली
Dec 25, 2024 18:44
Dec 25, 2024 18:44
सुशासन यात्रा और स्वच्छता अभियान
जिले भर में सुशासन यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर भाग लिया। टूंडला में राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में एटा रोड पर आयोजित यात्रा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क पर 1-2 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्र में साफ-सफाई की गई।
प्रदर्शनी और प्रेरणादायक संबोधन
टूंडला में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अटल जी के प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने वाजपेयी जी के सुशासन और उनकी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों का पालन करने का संदेश दिया।
अटल पार्क में माल्यार्पण और अन्य कार्यक्रम
फिरोजाबाद में सदर विधायक मनीष असीजा और महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने अटल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने सुशासन यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा में भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भाजपा नेताओं की भागीदारी
इस आयोजन में भाजपा और भाजयुमो के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, शिवशंकर शर्मा, दिनेश गुप्ता, डॉ. अमित गुप्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
अटल जी के विचारों को जीवंत रखने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करते हुए सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। वाजपेयी जी की योजनाओं और उनके नेतृत्व में लिए गए निर्णयों को याद करते हुए यह जयंती उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक अवसर बनी। इस तरह, फिरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती न केवल एक आयोजन, बल्कि उनके आदर्शों और विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प बनकर उभरी।
ये भी पढ़े : IAS अफसर की प्रॉपर्टी पर दावेदारी का अनोखा मामला : तीन महिलाओं ने बताया खुद को पत्नी, सबके पास मैरिज सर्टिफिकेट, नोएडा अथॉरिटी की जांच जारी
Also Read
13 Jan 2025 09:51 PM
स्वच्छ मोहल्लों में घरों से निकलने वाले जैविक कचरे को खाद में बदलने के लिए आगरा नगर निगम ने शहर के बड़े अपार्टमेंट और कॉलोनियों में कम्युनिटी कंपोस्टर रखवाए हैं.. और पढ़ें