Firozabad News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुतला फूंका

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुतला फूंका
UPT | हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Dec 08, 2024 20:17

फिरोजाबाद जिले में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमलों को लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Dec 08, 2024 20:17

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमलों को लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। आज ठारपूठा चौराहा पर सैकड़ों हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने बांग्लादेश का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों को जलाए जाने का विरोध किया।

हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और "बांग्लादेश मुर्दाबाद" और "हिंदू एकता जिंदाबाद" के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील की।



सभी धर्मों को एकजुट होने की अपील
इस प्रदर्शन की अगुवाई बजरंग दल नेता पं. वीनेश कुमार और कौशल किशोर उपाध्याय ने की। पं. वीनेश कुमार ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भारत के मुसलमानों को भी आवाज उठानी चाहिए। इस मुद्दे पर चुप रहना ठीक नहीं है।" प्रदर्शन में किलोली पहलवान, कैलाश बाबू ओझा, नंद कुमार ठाकुर, सोनू प्रजापति, सुशील जाट, मोहन बघेल, जितेंद्र राघव, सौरव यादव, पं. शांतनु शर्मा सहित अन्य हिंदू समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

Also Read

24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

21 Jan 2025 08:05 PM

आगरा Agra News : 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें