फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार बदमाश अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार था। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं।
Firozabad News : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, अपहरण और दुष्कर्म के मामले में था फरार
Jan 07, 2024 15:37
Jan 07, 2024 15:37
- थाना उत्तर पुलिस बेंदी की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी
- मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश बेंदी की पुलिया से गुजर रहा है
25 हजार का इनामी बदमाश
थाना उत्तर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हिमाचल यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जिस पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी, जिसे मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
चल रहा था फरार
हिमाचल यादव अपहरण और दुष्कर्म के मामले में कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, इस पर 25000 का इनाम था। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिमाचल बेंदी की पुलिया से गुजर रहा है। पुलिस ने तत्काल चेकिंग शुरू कर दी। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसको दबोच कर अस्पताल में भर्ती किया है। हिमाचल यादव के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं।
नवागत एसएसपी के चार्ज लेते ही हुई कार्रवाई
फिरोजाबाद के नवागत एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जनपद फिरोजाबाद का बीते दिन ही चार्ज लिया है। जिसके बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई और मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया गया है।
Also Read
10 Jan 2025 04:12 PM
बच्ची के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन और सामाजिक मुद्दों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर भारतीय दलित वर्ग संघ ने विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक... और पढ़ें