International Yoga Day 2024 : फिरोजाबाद में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया योग, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ आयोजन

फिरोजाबाद में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया योग, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ आयोजन
UPT | पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में योग दिवस का आयोजन

Jun 21, 2024 10:41

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आम लोगों व पुलिसकर्मियों को योग का अभ्यास कराया गया।

Jun 21, 2024 10:41

Firozabad News : पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह, पूर्व सांसद डॉ. चंद्रसेन जदोन, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, सीडीओ दीक्षा जैन समेत करीब 1000 से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया।
  
प्रशिक्षकों ने योग का अभ्यास कराया
शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आम लोगों व पुलिसकर्मियों को योग का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षकों ने लोगों को बताया कि योग से न केवल बीमारियां दूर होती हैं, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक व मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए। 

सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए
मुख्य अतिथि ने योग दिवस में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ समाज का निवास होता है, इसलिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।

Also Read

पर्यटन मंत्री बोले-भगवान श्रीरामचन्द्र के जीवन से हमें मर्यादा में रहकर अपने धर्म पथ पर चलने की शिक्षा मिलती है

29 Sep 2024 01:24 AM

मैनपुरी Mainpuri News : पर्यटन मंत्री बोले-भगवान श्रीरामचन्द्र के जीवन से हमें मर्यादा में रहकर अपने धर्म पथ पर चलने की शिक्षा मिलती है

महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें अनुशासन, धर्म और पिता के लिए उनके त्याग को दर्शाता है। भगवान श्रीराम के जीवन का अनुशरण करने वाले का जीवन धन्य हो जाता है। और पढ़ें