Firozabad News : लोक अदालत 13 जुलाई को, जिला जज ने बैंक अफसरों को दिए ये निर्देश...

लोक अदालत 13 जुलाई को, जिला जज ने बैंक अफसरों को दिए ये निर्देश...
UPT | राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत बैंक अफसरों के साथ बैठक करते प्राधिकरण के अधिकारी।

Jun 07, 2024 18:28

फिरोजाबाद में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, हरवीर सिंह ने दी। लोक अदालत के बाबत समस्त बैंक...

Jun 07, 2024 18:28

Firozabad News : फिरोजाबाद में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, हरवीर सिंह ने दी। लोक अदालत के बाबत समस्त बैंक प्रबन्धकों के साथ बैठक कर लोक अदालत को सफल बनाने पर विमर्श किया गया।

प्राधिकरण के सचिव ने दिए ये निर्देश
बैंक अफसरों के साथ बैठक में लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा की गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, पीयूष सिद्धार्थ ने बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एनपीए एकाउंटस से संबंधित नोटिस को शीघ्र अतिशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों का समय से तामिला कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि माध्यम से करें। 

बैठक में ये भी रहे मौजूद
नोडल अधिकारी राजीव सिंह ने बैंक प्रबन्धकों को अधिकाधिक वादों के निस्तारण एवं इस कार्यालय को अतिशीघ्र नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में सुरेश करेरा लीड बैंक प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, नृपेन्द्र सिंह इण्डियन ओवरसीज बैंक, मोहम्मद शोएब खान बैंक आफ बड़ौदा, संजय वार्ष्णेय इंडियन बैंक, विवेक कुमार जैन आर्यवर्त बैंक, मनीष कुमार कैनरा बैंक, मनप्रीत धीमन यूनियन बैंक आफ इण्डिया एवं गौरव प्रताप यादव बैंक आफ इण्डिया उपस्थित रहे।

Also Read

ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

19 Sep 2024 09:08 PM

मथुरा रेलवे स्टेशन पर युवक की अचानक मौत : ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की सीने में जलन के बाद अटैक से मौत हो गई।टिकट कटाकर ट्रेन के इंतजार में ज़िन्दगी की टिकट कट गई।घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। और पढ़ें