फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में रोटी बैंक के सामने जमीन पर तथाकथित भाजपा के मंडल प्रभारी सुशील वर्मा ने कब्ज़ा कर लिया था और रातो रात जमीन पर बने मकान को जमींदोज कर दिया था। सुबह पीड़ित परिवार पंहुचा और दीवार गिरा...
Firozabad News : विवादित जमीन पर भाजपा नेता के कब्ज़ा मामले में नया मोड़, पीड़ित से मिले MP, MLA
Jan 07, 2025 16:44
Jan 07, 2025 16:44
बीजेपी नेताओं पर नहीं चलते बुलडोजर
क्षेत्रीय सपा सांसद अक्षय यादव ने कहा इस जमीन पर आप खड़े हैं, उस पर मकान बना था, जिसे जमींदोज कर दिया गया। जिस पर कब्ज़ा कर मकान तोड़ दिया गया है। भाजपा नेता ने कब्ज़ा किया है। इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। यदि किसी और ने ऐसा किया होता तो बाबा का बुलडोजर चल जाता। बुलडोजर सिर्फ दलित, पिछड़े, मुसलमानों पर चलता है, अन्य पर नहीं। उन्होंने पीड़ित की सहायता का आश्वासन दिया। दिल्ली के भाजपा नेता बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए बयान के बाबत कहा भाजपा के नेता बड़े नेताओं की निगाह में आने को ऐसी हरकत करते हैं।
भाजपा नेता नहीं है सुशील वर्मा
आपको बता दें कि जमीन पर कब्ज़ा करने वले तथाकथित भाजपा नेता सुशील वर्मा को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शखवार ने पार्टी पदाधिकारी होने से इनकार किया है। इस मामले पर जनपद में राजनीति गरमा रही है। इस बीच, पीड़ित परिवार ने घोषणा की है कि यदि उन लोगों को जबरदस्ती हटाया तो वे आत्महत्या कर लेंगे।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान सपा सांसद अक्षय यादव के साथ पूर्व एमएलसी दिलीप यादव, पूर्व चेयरमेन पति अब्दुल वाहिद, पीएस यादव समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
9 Jan 2025 03:29 PM
आगरा महानगर में गंगाजल की पाइप लाइन से सप्लाई होने के बावजूद नागरिकों की 135 लीटर प्रतिदिन की मानक जरूरत के लायक पानी की उपलब्धता अपर्याप्त है। यह स्थिति तब है, जबकि महानगर को अपर गंगा कैनाल से पाइप लाइन के द्वारा 140... और पढ़ें