कानपुर कमिश्नरेट की बिधनू पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।बीते दिनों बिधनू में असिस्टेंट कमिश्नर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मैकेनिक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने जांच में हत्या में शामिल बिल्डिंग मालिक के पूर्व ड्राइवर और लेबर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मोटर मैकेनिक की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
Jan 09, 2025 18:25
Jan 09, 2025 18:25
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की बिधनू पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।बीते दिनों बिधनू में असिस्टेंट कमिश्नर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मैकेनिक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने जांच में हत्या में शामिल बिल्डिंग मालिक के पूर्व ड्राइवर और लेबर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऑटो मैकेनिक की हुई थी हत्या
बता दें कि बिधनू थानाक्षेत्र में रमईपुर स्थित असिस्टेंट कमिश्नर की निर्माणाधीन मार्केट में बने चार्जिंग प्वाइंट की दुकान के अंदर बीते सोमवार सुबह 35 वर्षीय ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। सुबह चार्जिंग पर लगे ऑटो को लेने आये चालक ने चारपाई पर लहूलुहान शव पड़ा देखा तो संचालक को जानकारी दी थी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
डीसीपी क्राइम ने किया खुलासा
वही आज मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया की हत्या के मामले में बिधनू पुलिस ने तीन लोगों हमीरपुर निवासी पुष्पेंद्र,महेंद्र और कानपुर निवासी नवनीत को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आलाकत्ल समेत हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या चोरी के इरादे से की थी। 83 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद आरोपियों तक पहुंचा जा सका। मामले के खुलासे पर बिधनू थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें