कानपुर में आज फिर से भाजपा नेता धीरज चड्डा सुर्खियों में आ गए हैं। उनका सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी से तीखी नोकझोंक करते सुनाई पड़ रहे हैं।
Kanpur News: नवनिर्वाचित सपा विधायिका और भाजपा नेता के बीच हुई नोकझोक का ऑडियो हुआ वायरल, उपचुनाव के दौरान भी हुई थी दोनों में नोकझोक
Jan 09, 2025 18:01
Jan 09, 2025 18:01
Kanpur News: कानपुर में आज फिर से भाजपा नेता धीरज चड्डा सुर्खियों में आ गए हैं। उनका सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी से तीखी नोकझोंक करते सुनाई पड़ रहे हैं।इससे पहले भी उपचुनाव के दौरान भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सौलंकी द्वारा भगवान शिव के मंदिर पर जल चढ़ाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए बातचीत की थी।जिसके बाद अब फिर से उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है।फिलहाल सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच बातचीत के वायरल इस ऑडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।
अखिलेश यादव को भी दी चुनौती
ऑडियो में भाजपा नेता व सपा विधायक नसीम सोलंकी ने एकदूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाई। भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा और अखिलेश यादव को भी खुली चुनौती दे डाली। बता दें, भाजपा नेता इससे पहले भी सपा विधायक को धमकाने पर सुर्खियों में आ चुके हैं।
ऑडियो 1---
धीरज चड्डा: नमस्कार बहन धीरज चढ़ा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से।
नसीम: जी बताइए?
धीरज: बहन यह बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रही है।चलिए यह तो सेकंड बात है आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा है,आप विधायिका है कम से कम अलाव तो जलवाइये।
नसीम: बहुत जगह जल रहा है।
धीरज: आपके घर में जल रहा है क्या ?
नसीम: तमीज से बात करो।
धीरज: तमीज से बात करिए..मोहतरमा।
नसीम: हमे फोन ही क्यों करते हो ?
धीरज: अरे हम इसलिए फोन करते हैं कि आप जैसे दोगले लोगों ने सारा सिस्टम भ्रष्ट कर दिया है। जनता के बीच त्राहि त्राहि मची हुई है। कल मैंने 100 कंबल बांटे हैं। सब लोग रो रहे हैं।आप घर में अलाव जलवा रही हैं ?
नसीम: पागल हो क्या बे ?
धीरज: ये बे शब्द यूज कर रही।
नसीम: हमसे तमीज से बात करना।
धीरज: आपसे उम्मीद भी यही है कि वे शब्द का इस्तेमाल करें।
नसीम: हमसे बहुत तमीज से बात करना. तुम बहुत ज्यादा बदतमीज आदमी हो.तुम क्यों फोन करते हो।
धीरज: अरे फोन क्यों नहीं करेंगे ? कोई दिक्कत होगी तो फोन नहीं करेंगे ? वोट लेने के लिए मंदिर तो चली गई थी।अब अलाव जलवाने में क्या दिक्कत आ रही है ?
नसीम: अलाव बहुत जगह जल रहा है।अपनी परेशानी बताओ हम उसका हल निकालेंगे।
धीरज: 5 दिन से सूरज निकल नही रहा,जनता परेशान है।
नसीम: कहा अलाव जलवाना है..ये बताओ ?
धीरज: हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे।तुम बहुत बदतमीज हो। तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थी ? अब अलाव जलवाओ।कंबल बटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही ?
नसीम: अलाव नहीं, तुम्हारी चित ना जलवा दें... बेवकूफ आदमी।
रिकॉडिंग 2----
धीरज: हैलो बहन
नसीम: बताए...
धीरज: बहन अभी हम अपनी रिकॉर्डिंग सुन रहे थे।तुमने कहा हम तुम्हारी चिता जलवा देंगे।
नसीम: तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे।
धीरज: हम तुम्हें पीटेंगे समझ गई। तुम मेरी चिता जलवाओगी। मुझे मरवाओगी। आदमी लगवा कर मरवाने का प्रयास कर रही हो।
नसीम: अच्छा
धीरज: तुम्हारा तो अच्छा हो गया। अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना।
नसीम: एक काम करो मेरे पास आओ,हम तुम्हार यहां इलाज करवा दें।
धीरज: तुम सजायाफ्ता मुजरिम इरफान सोलंकी का इलाज कराओ जो सजा काट रहा है।तुम मेरा इलाज न कराओ।
नसीम: हमारे परिवार से क्या तकलीफ है तुम्हे ?
धीरज: तकलीफ कुछ नहीं।तुमने हमसे कहा कि तुम मेरी चिता जलवाओगी। इतनी औकात है तुम्हारी ?
नसीम: नहीं तुम तो कह रहे हो कि हमारे यहां अलावा नहीं जल रहा है।हमने कहा कि कहां-कहां अलाव जलवाना है... तुम बताओ।
धीरज: तुम कहां-कहां अलाव जलवाओगी ? डिफेंस कॉलोनी में अलाव जलवा कर मौज ले रही हो। हमसे फालतू की बात कर रही हो।शटअप, शटअप...! यू आर ऑलवेज बदतमीज लेडी।
नसीम: तुम धमकी दोगे।
धीरज: हम धमकी नहीं दे रहे। तुमसे अलावा जलवाने को कहा है।हमारा मतलब है कि क्षेत्र में अलाव जलवाओं।
नसीम: हर जगह अलाव जला है। अगर तुम्हारे पास कोई पॉइंट हो तो बता दो। हम वहां पर अलाव जलवा दें।
धीरज: अरे पूरे क्षेत्र की विधायक बनी नहीं हो। तुम ही बड़ी अम्मा बनी घूम रही हो।
नसीम: तुम जब जाओगे दुनिया से तो कोई ना कोई तो तुम्हारी चिता में आग लगाएगा।तुम अच्छे परिवार से लग रहे हो,लेकिन इतनी बदतमीजी क्यों कर रहे हो
धीरज: तुम्हारे अखिलेश यादव की इतनी हैसियत है। तुम हिंदुओं की चिता जलवाओगी। जलाओ जाकर चिता।मैं तुम्हारे घर आता हूं।
नसीम: तुम्हें इतनी तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात करते हैं।तुम मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इतनी बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो।
धीरज: तुम्हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या कर लेंगे मेरा।जाओ विधानसभा में उठा देना मुद्दा।
नसीम: तुमको होश है किससे बात कर रहे हो ?
धीरज: तुमसे बात कर रहा हूं।नसीम सोलंकी वर्सेस इरफान सोलंकी सजायाफ्ता मुजरिम से बात कर रहा हूं।
नसीम: तुम्हारे लिए तो मेरे को बहन कहना ही बड़े अपमान की बात है।
धीरज: तुम्हारे जैसी महिला को बहन कहना हमारे लिए अपमान है,लेकिन हम हिंदू लोग है।हर जाति के लोग को मां,बहन बेटी के रूप में देखते है।तुमसे बात करना मेरे लिए गुनाह है।
नसीम: तुम मुझे फोन क्यों कर रहे हो ?
धीरज: करेंगे, तुम्हे 500 बार फोन करेंगे।
नसीम: तुम्हे कमिश्नर साहब का भी डर नहीं है क्या ?
धीरज: मुझे किसी का डर नहीं है।मैं हिंदू हूं।मैं जान दे दूंगा,लेकिन तेरे जैसे लोगो को मक्कारी नहीं करने दूंगा।
नसीम: मैं कमिश्नर साहब से तुम्हारी शिकायत करूंगी।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें