फ़िरोज़ाबाद में आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री को नीचे गिराकर लातों से जमकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत यात्री और टीटी के साथ...
Firozabad News : आम्रपाली ट्रेन में यात्री को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला...
Jan 10, 2025 15:18
Jan 10, 2025 15:18
ये है पूरा मामला
यात्री शराब के नशे में बताया जा रहा था और चेकिंग के दौरान टीटी को उसने थ्प्पड़ मार दिया था। उसके बाद मारपीट हुई। इसका वीडियो किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन में एक शख्स को दूसरा व्यक्ति बेल्ट और लातों से पीट रहा है। सीट पर बैठा एक व्यक्ति उसे गालियां दे रहा है। यह वीडियो आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन का बताया जा रहा है।
पीड़ित को नहीं मालूम क्या हुआ...
ट्रेन में चेकिंग के दौरान ताजउद्दीन नामक यात्री शराब के नशे में था और टिकट चेकिंग के दौरान कहासुनी के बाद टीटी राजेश कुमार को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद टीटी ने अपने साथ वालों को बुलाकर यात्री की जमकर पिटाई करा दी। यात्री को फ़िरोज़ाबाद पुलिस को सौंप दिया। यात्री दिल्ली से बिहार के सिवान जा रहा था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पीड़ित यात्री की मानें उसको नहीं मालूम क्या हुआ, वह नशे में था।
Also Read
21 Jan 2025 08:05 PM
आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें