फिरोजाबाद जनपद में पुलिस को एक शातिर जालसाज पर बड़ी सफलता मिली है, जो साधू का भेष बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। आरोपी ने दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर लाखों रुपये में बेच दिया था।
Firozabad News : 25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साधू का भेष बदलकर रह रहा था
Nov 12, 2024 23:21
Nov 12, 2024 23:21
जालसाजी से जमीन बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए थे
पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र छोटे सिंह, जो थाना अरांव के गांव सरैया का निवासी है पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना अरांव पुलिस टीम ने सकतपुर पिडसरा तिराहे पर अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने बताया कि सुनील ने 2023 में जालसाजी से जमीन बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसे लगातार खोज रही थी लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो रहा था।
साधू का भेष बनाकर ठिकाने को बार-बार बदलता रहता था
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुनील अपने ठिकाने को बार-बार बदलता रहता था और साधू का भेष बनाकर अलग-अलग जगहों पर छुपता था ताकि उसे पहचाना न जा सके। आखिरकार, सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने उसे सकतपुर पिडसरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक लंबे समय से फरार इस जालसाज को पकड़ने में कामयाबी पाई है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
14 Nov 2024 08:27 PM
आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें