30 लाख की चोरी का पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा : दो लोग गिरफ्तार, एक आरोपी रिश्तेदार निकला, तलघर में छिपकर बनाई थी योजना  

दो लोग गिरफ्तार, एक आरोपी रिश्तेदार निकला, तलघर में छिपकर बनाई थी योजना   
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Dec 07, 2024 18:35

फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में 30 लाख की चोरी का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया। घर में हुई चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक रिश्तेदार शामिल है। दोनों ने शादी के दौरान तलघर में छिपकर चोरी की योजना बनाई थी।

Dec 07, 2024 18:35

Firozabad  News :  फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के ग़ालिब नगर निवासी असद अहमद के घर हुई 30 लाख की चोरी का पुलिस ने महज 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक असद अहमद का रिश्तेदार है।



ऐसे बनाई चोरी की योजना 
असद अहमद अपने परिवार के साथ शादी में गए थे। इस बीच, पकड़े गए अभियुक्तों में से एक, शरीफ खान, जो असद अहमद का मामा का लड़का है, ने चोरी की साजिश रची। शरीफ ने अपने साथी राशिम को असद अहमद के तलघर में पहले से छिपा दिया। जैसे ही असद शादी में गए, दोनों ने घर में घुसकर 30 लाख के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस का खुलासा और बरामदगी 
पुलिस अधीक्षक नगर रवी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 28 लाख के जेवर और 2 लाख 34 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। साथ ही आरोपियों के पास से अवैध असलाह भी बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी 
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शरीफ खान और राशिम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस खुलासे के बाद इलाके में पुलिस की सराहना हो रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बनाए रखेंगे। 

ये भी पढ़े : संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ करना महिला को पड़ा भारी : पति ने काफिर बोलकर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Also Read

बोलीं-सच आ रहा सामने, जामा मस्जिद को लेकर भी दिया बड़ा बयान

26 Dec 2024 06:06 PM

आगरा साध्वी प्राची ने दिया संभल पर बयान : बोलीं-सच आ रहा सामने, जामा मस्जिद को लेकर भी दिया बड़ा बयान

साध्वी प्राची ने संभल के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच सामने आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि केवल संभल ही नहीं, बल्कि दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे भी मंदिर मिलेगा। इस बयान से उनके विचारों ने फिर से विवाद को जन्म दिया है। और पढ़ें