मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक महिला को पुलिस की तारीफ करना काफी महंगा पड़ा। इसके चलते, महिला के पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया...
संभल पर मियां-बीवी में दंगल : शौहर बोला- तू मुसलमान नहीं काफिर है, तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाला
Dec 07, 2024 15:57
Dec 07, 2024 15:57
पहले पति के निधन के बाद किया दूसरा निकाह
दरअसल, निदा जावेद का पहला निकाह वर्ष 2012 में मोहल्ले के एक व्यक्ति से हुआ था। उनके तीन बच्चे भी हैं। साल, 2021 में पहले पति का निधन हो जाने के बाद उन्होंने एजाजुल आबेदीन से दूसरा निकाह किया। आबेदीन एक एक्सपोर्ट फर्म में मर्चेंडाइजर हैं और लाजपत नगर में रहते हैं।
शादी के बाद पति करता था प्रताड़ित
निदा ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले और पति का व्यवहार खराब हो गया। सास रोमा आबेदीन आए दिन ताने देती थीं कि उनका बेटा "फ्री में लुट गया।" दूसरी ओर एजाजुल उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता था। निदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने उनकी 11 साल की सौतेली बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया और विरोध करने पर बच्ची के पैर को गर्म चिमटे से जला दिया।
इस कारण हुआ तलाक
वहीं 4 दिसंबर को निदा अपने पति के ऑफिस पहुंची थी। वहां उसने संभल हिंसा के एक वीडियो पर टिप्पणी की। जिसमें पुलिस आत्मरक्षा में कार्रवाई कर रही थी। निदा ने कहा, "अगर कोई पुलिस पर पत्थर फेंकता है तो पुलिस को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।" इस पर एजाजुल गुस्से में आ गया और उसे "काफिर" कहते हुए तीन तलाक दे दिया।
महिला ने न्याय के लिए लगाई गुहार
तीन तलाक दिए जाने के बाद निदा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि 2021 में मोहल्ले में रहने वाले एजाजुल आबेदीन से उनका निकाह हुआ था। इससे पहले, 2012 में उनके पहले पति से शादी हुई थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। उनके पहले पति का 2021 में निधन हो गया, जिसके बाद एजाजुल के साथ उनका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ। शादी के बाद, उनका पति और सास का व्यवहार उनके प्रति अत्यंत नकारात्मक और उग्र हो गया, जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ा। निदा ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि एजाजुल आबेदीन ने उनकी 11 वर्षीय बेटी के साथ गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर उसने बच्ची का पैर गर्म चिमटे से जला दिया।
निदा ने यूपी टाइम्स को दी जानकारी
निदा ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि उसके पहले पति लक्की से तीन बच्चे हैं, पति का देहांत हो गया था। जिसके बाद, मोहल्ले कि एक शादी में एजाजुल आबेदीन की मां रोमा आबेदीन ने यह कहकर उससे मुलाकात करवाई थी कि उनका बेटा एक्सपोर्ट फर्म में मर्चेंडाइजर है और वह उसकी नौकरी लगवाने में मदद करेगा, जिसके बाद हम दोनों ने एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया। इसके बाद, दोनों में काफी बातें होने लगी। एक दिन एजाज ने निदा से अपने प्रेम का इज़हार किया, लेकिन निदा ने उम्र में बड़े होने की बात कहते हुए इंकार कर दिया। जिसके बाद, एजाज नौकरी लगवाने के नाम पर निदा को अपने साथ गुड़गांव में अपने फ्लैट पर ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर उसके साथ गलत काम किया और शादी करने की बात कहकर काफी लंबे समय तक गलत काम किया।
बच्चों सहित घर से बेघर किया
निदा ने आगे बताया कि उसके द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर एजाज ने अपने परिवार को बिना बताए उससे वर्ष 2021 में निकाह कर लिया गया, मगर लगातार टॉर्चर करने लगा। निदा ने बताया वह संभल एक शादी में जाना चाहती थी, इसलिए वह मोबाइल पर संभल के हाल जानने के लिए खबर देख रही थी। हिंसा में घायल हुआ पुलिस कर्मियों को देखकर वह अपने पति एजाज से कहने लगी दंगाईयों ने पुलिस के साथ गलत किया है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस बात से गुस्साए पति एजाज ने उसे तीन तलाक देकर, बच्चों सहित घर से निकाल दिया। निदा ने उत्तर प्रदेश टाइम्स के माध्यम से मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ओर यूपी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- 13 दिसंबर को महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे पीएम : संगम में कर सकते हैं स्नान, मेला प्रशासन तैयार कर रहा अस्थायी घाट
Also Read
12 Dec 2024 12:29 AM
गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के कारण दिल्ली से धामपुर लौट रहे दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई... और पढ़ें