आगरा में 688 गांवों के 3.98 लाख घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। यहां परियोजना का कार्यभार दो प्रमुख कंपनियों - एनसीसी एपको और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर को सौंपा गया है।
आगरा को मिला सबसे बड़ा बजट : जल जीवन मिशन के तहत लाखों घरों तक पानी पहुंचाने की योजना, इन दो कंपनियों को सौंपा काम
Jan 01, 2025 12:39
Jan 01, 2025 12:39
सबसे बड़ी योजना का केंद्र
आगरा में 688 गांवों के 3.98 लाख घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। यहां परियोजना का कार्यभार दो प्रमुख कंपनियों - एनसीसी एपको और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर को सौंपा गया है। एनसीसी एपको को 1,635.05 करोड़ रुपये में 17 भूमिगत जलाशयों और 1,967 किमी लंबी राइजिंग मेन लाइन बिछाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मेघा इंजीनियरिंग को 964.36 करोड़ रुपये में 407 ओवरहेड टैंक और 7,568 किमी पाइपलाइन बिछाने के साथ लगभग 2.96 लाख घरों में जल कनेक्शन जोड़ने का कार्य मिला है।
फिरोजाबाद में इतने घरों तक पहुंचा पानी
फिरोजाबाद जिले में 564 गांवों के 2.83 लाख घरों में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यहां एनसीसी को 869.66 करोड़ रुपये में 456 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, एक इंटेक और 157 किमी लंबी राइजिंग लाइन बिछाने का ठेका मिला है। दूसरी ओर, एलएनटी को 1,165.46 करोड़ रुपये में 8 जलाशय, 249 ओवरहेड टैंक, 1,332 किमी राइजिंग मेन और 5,424 किमी पाइपलाइन बिछाने का जिम्मा दिया गया है। यह कार्य 13 जनवरी तक पूरा करना है।
मथुरा में 15 जनवरी तक परियोजना पूरी होने की उम्मीद
मथुरा जिले में 504 गांवों के 2.94 लाख घरों में पानी पहुंचाने की योजना है। एनसीसी एपको को 1,704.78 करोड़ रुपये में एक इंटेक वेल, 188 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और 1,232 किमी लंबी राइजिंग लाइन बिछाने का कार्य सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, 852.81 करोड़ रुपये की लागत से 214 ओवरहेड टैंक और 4,566 किमी पाइपलाइन का निर्माण किया जा रहा है। दोनों परियोजनाएं 15 जनवरी तक पूरी होनी हैं।
मैनपुरी के 526 गांवों में जलापूर्ति
मैनपुरी जिले में 1,495 करोड़ रुपये की लागत से 526 गांवों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। यहां 479 ओवरहेड टैंक, 5,928 किमी पाइपलाइन और 2.59 लाख घरों में जल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना 31 दिसंबर तक पूरी होनी थी। अब डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद है।
Also Read
3 Jan 2025 08:57 PM
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह अपने समर्थकों के साथ अनशन पर हैं। आरोप है कि जिले के अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं... और पढ़ें