जीआरपी आगरा कैंट की बड़ी कार्रवाई : अंतरराज्यीय नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, तीन गाँजा तस्कर गिरफ़्तार

अंतरराज्यीय नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, तीन गाँजा तस्कर गिरफ़्तार
UPT | जीआरपी की गिरफ्त में तस्कर।

Feb 13, 2024 20:47

नई दिल्ली भोपाल रूट देश के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गो में से एक है, इसी रूट पर पिछले कुछ वर्षों से गांजा तस्करी में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। गांजा तस्करों के लिए रेलवे सबसे मुफीद माध्यम है, आगरा जीआरपी ने आज ऐसे ही एक गैंग से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। यह गांजा अलीगढ़ में भेजा जाना था, लेकिन जीआरपी की सक्रियता से उसे बीच में ही पकड़ लिया गया। जीआरपी ने 22 किलो गांजा सहित तीन लोगों को दबोचा है

Feb 13, 2024 20:47

Agra News : जीआरपी आगरा कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी आगरा कैंट ने गांजा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

विशाखापटनम से लाया गया गांजा
पूरा मामला जीआरपी आगरा कैंट से जुड़ा हुआ है। बताते चलें कि ट्रेनों के माध्यम से गांजा तस्कर गांजे की तस्करी करने में लगे हुए हैं। ट्रेनों से गांजे की तस्करी करने का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। यह सभी गांजा तस्कर विशाखापटनम से गाँजा लाकर देश के अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। गांजा तस्कर नेटवर्क को तोड़ने में जुटी जीआरपी आगरा कैंट को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग चलती ट्रेन से ईदगाह रेलवे पुल के नीचे उतरे हैं। उनके पास भारी मात्रा में गांजा है।

मुखबिर की सूचना पर बढ़ी चौकसी
जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी ने आगरा कैंट पर चेकिंग में लगी टीम को निर्देशित किया। जीआरपी और आरपीएफ चेकिंग टीम एक्टिव हुई और मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा लिया, जिनके पास तीन बड़े बैग थे। जीआरपी आगरा कैट ने तीनों बैगों की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जीआरपी आगरा कैंट ने तुरंत तीनों गांजा तस्करों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बैग से मिला 22 किलो गांजा
सीओ जीआरपी नजमुल हक नकवी ने बताया कि आगरा कैंट पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग में जुटी हुई थी तभी मुखबिर से गांजा तस्करों की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई, तो पुल के नीचे से संदिग्ध अवस्था में बैठे तीन युवक मिले। उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैग से गांजा बराबर हुआ। गांजा लगभग 22 किलो से ज्यादा है। गांजा तस्कर इस गांजे की सप्लाई अलीगढ़ में करने वाले थे। तीनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर न्यायालय भेज दिया गया है। इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए गांजा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है।

Also Read

अवकाश के दिनों में भी जमा होगा गृहकर

10 Jan 2025 12:56 AM

आगरा Agra News : अवकाश के दिनों में भी जमा होगा गृहकर

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें