Agra News : एचएमपीवी को लेकर हाई अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रही वायरोलॉजी लैब...

एचएमपीवी को लेकर हाई अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रही वायरोलॉजी लैब...
UPT | एचएमवीपी को लेकर हाई अलर्ट।

Jan 11, 2025 17:03

लखनऊ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की पुष्टि के बाद, आगरा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। हालांकि, एचएमपीवी की जांच के लिए किट अभी तक नहीं मिली...

Jan 11, 2025 17:03

Agra News : लखनऊ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की पुष्टि के बाद, आगरा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। हालांकि, एचएमपीवी की जांच के लिए किट अभी तक नहीं मिली है। इसलिए बाजार से किट खरीदने की तैयारी की गई है। जैसे ही पहला मरीज आता है, 26 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार हो जाएगा, जहां ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी।

निजी पैथोलॉजी भी अलर्ट पर 
जिले की लगभग 150 निजी पैथोलॉजी संचालकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अगर किसी मरीज की जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होती है, तो उसकी स्लाइड और रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेजनी होगी। यहां से स्लाइड की जांच एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में कराई जाएगी। इस लैब में पॉजिटिव आने पर ही मामला पुष्ट माना जाएगा।

एचएमपीवी खतरनाक नहीं है
स्वास्थ्य विभाग ने भी एचएमपीवी के प्रति सतर्कता बढ़ा दी है और इसके फैलने के कारण, लक्षणों और बचाव के उपायों पर जानकारी देने के लिए बैठकें आयोजित की हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि एचएमपीवी खतरनाक नहीं है और जागरूकता से इस पर काबू पाया जा सकता है। 

कंट्रोल रूम पर भी देनी होगी सूचना
जिले में 487 क्लीनिक और 492 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें भी किसी मामले के आने पर कंट्रोल रूम के नंबर 0562-2600412 और 8791393336 पर जानकारी देनी होगी। इसी के साथ सीएमओ कार्यालय में रेपिड रेस्पांस टीम को भी एक्टिव किया गया है। मामले बढ़ने पर बाहर से आने वालों की भी स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी।

Also Read

61 साल पुराने मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा, मुस्लिमों ने बरसाए फूल

11 Jan 2025 06:31 PM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सौहार्द की मिसाल : 61 साल पुराने मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा, मुस्लिमों ने बरसाए फूल

फिरोजाबाद में एक अनोखी और धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जब 61 साल पुराने एक शिव मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस मौके पर जहां हिंदू समाज के लोग श्रद्धा से उपस्थित रहे... और पढ़ें