फिरोजाबाद में सौहार्द की मिसाल : 61 साल पुराने मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा, मुस्लिमों ने बरसाए फूल

61 साल पुराने मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा, मुस्लिमों ने बरसाए फूल
UPT | फिरोजाबाद में धार्मिक सौहार्द की मिसाल

Jan 11, 2025 20:31

फिरोजाबाद में एक अनोखी और धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जब 61 साल पुराने एक शिव मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस मौके पर जहां हिंदू समाज के लोग श्रद्धा से उपस्थित रहे...

Jan 11, 2025 20:31

Firozabad News : फिरोजाबाद में एक अनोखी और धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जब 61 साल पुराने एक शिव मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस मौके पर जहां हिंदू समाज के लोग श्रद्धा से उपस्थित रहे, तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने भी अपनी भागीदारी दिखाई। विशेष रूप से जब यात्रा मुस्लिम गलियों से निकली तो स्थानीय मुस्लिमों ने श्रद्धा और भाईचारे का प्रतीक बनते हुए शिव की मूर्तियों पर पुष्प वर्षा की।

यात्रा का किया आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नगर मुहल्ले में एक भव्य यात्रा भी निकाली गई। यात्रा में लोग नाचते-गाते हुए भगवान शिव की मूर्तियों के साथ चल रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी रसूलपुर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए मौजूद था। यात्रा के दौरान एक सकारात्मक तस्वीर देखने को मिली जब मुस्लिम गलियों से गुजरते हुए शिव जी की मूर्तियों के ऊपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा की। यह घटना सामाजिक सौहार्द की मिसाल बन गई। मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने घरों के द्वार पर आकर इस आयोजन का स्वागत कर रहे थे।



30 साल से बंद था मंदिर
मंदिर के पास रहने वाले मुस्लिम युवक तनवीर अहमद ने कहा कि "यह एक अच्छा कदम है कि मंदिर का उद्घाटन हुआ है, हमने भी स्वागत किया है और यह हमारे लिए खुशी की बात है। यह मंदिर 5 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खोजा गया था। मंदिर की सफाई के दौरान यहां खंडित मूर्तियां मिलीं। बजरंग दल के मुख्य सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि यह शिव मंदिर करीब 30 सालों से बंद था। जब हिंदू समाज के लोग इस इलाके से चले गए थे तब से पूजा अर्चना नहीं हो रही थी। अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पूजा-पाठ फिर से शुरू हुआ है।

Also Read

24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

21 Jan 2025 08:05 PM

आगरा Agra News : 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें