Agra News : मिठाई की दुकान से लिए गए सैंपल में निकले कीड़े, एफएसडीए ने लाइसेंस निरस्त किया 

मिठाई की दुकान से लिए गए सैंपल में निकले कीड़े, एफएसडीए ने लाइसेंस निरस्त किया 
UPT | मिठाई की दुकान का एफएसडीए ने लाइसेंस निरस्त किया।

Nov 09, 2024 22:28

दीपोत्सव पर मिष्ठान विक्रेताओं की पौबारा रही, जमकर मिठाई बिकी। कई मिष्ठान विक्रेताओं ने ग्राहकों की मज़बूरी का नाजायज फायदा उठाया। जिसके चलते ग्राहकों को मिलावट की हुई मिठाइयां भी लेनी पड़ीं। दीपावली पर मिष्ठान विक्रेताओं ने...

Nov 09, 2024 22:28

Agra News : दीपोत्सव पर मिष्ठान विक्रेताओं की पौबारा रही, जमकर मिठाई बिकी। कई मिष्ठान विक्रेताओं ने ग्राहकों की मज़बूरी का नाजायज फायदा उठाया। जिसके चलते ग्राहकों को मिलावट की हुई मिठाइयां भी लेनी पड़ीं। दीपावली पर मिष्ठान विक्रेताओं ने सरकारी नियमों एवं कानून के साथ साथ लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ करते हुए मिलावटी मिठाइयां बेचीं। दीपावली से पूर्वी एफएसडीए सक्रिय हो गया था, बड़े-बड़े नामचीन विक्रेताओं से लेकर छोटे मझोले मिठाई व्यापारियों की दुकानों में मौजूद मिठाइयों नमूने लिए गए। कमला नगर स्थित श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से भी शिकायत के बाद नमूना लिया गया था। एफएसडीए की रिपोर्ट में श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार का नमूना फेल हो गया। इनकी स्ट्रॉबेरी, काजू-केसर की मिठाई ही नहीं, बल्कि बूंदी के लड्डू सहित कई मिठाइयों में कीड़े मिलने के साथ साथ मिलावट एवं मिठाई का रंग अधिक पाया गया। श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार की मिठाइयां लोगों के लिए असुरक्षित हैं। इस​​ रिपोर्ट के बाद एफएसडीए ने श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एक-दो दिनों में इनका प्रतिष्ठा भी बंद कराया जा सकता है। 


अस्पताल ने खरीदी थी 425 किलो मिठाई
बताते चलें कि दीपोत्सव के दौरान फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल प्रशासन ने थाना कमला नगर स्थिति श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार को करीब 425 किलो मिठाइयों का आर्डर दिया था। दीपावली वाले दिन शांति मांगलिक अस्पताल प्रबंधन ने श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार द्वारा उपलब्ध कराई गई मिठाइयों का वितरण कर्मचारियों को कर दिया। कई चिकित्सकों को मिठाइयों के अंदर फंगस मिला, जिसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दी। एक दो चिकित्सक नहीं, बल्कि चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने मिठाई में फंगस लगे होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। जानकारी के बाद प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को जानकारी दे दी कि वे अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई मिठाई का सेवन न करें। यही नहीं, शांति मांगलिक अस्पताल ने इसकी जानकारी श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के संचालक को भी दे दी। इसके साथ ही शांति मांगलिक अस्पताल प्रशासन द्वारा की शिकायत एफएसडीए से की गई। 

मिठाई में निकले कीड़े
शांति मांगलिक अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई शिकायत के बाद एफएसडीए की टीम ने कमला नगर स्थित श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के यहां से मिठाइयों के सैंपल एकत्रित किए और उनकी जांच हेतु लैब के लिए भेजा। अब उसकी रिपोर्ट एफएसडीए को मिल गई है, जो नेगेटिव आई है। श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार की मिठाइयों में कीड़े मिले हैं।  

दुकान का लाइसेंस निरस्त
एफएसडीए के सहायक आयुक्त शशांक त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के लिए गए सैंपल में कीड़े निकले हैं। इसके साथ ही रंग की अधिकता पाई गयी है। शशांक त्रिपाठी ने बताया कि काजू की मिठाई में भुने हुए कीड़े मिले हैं। इनके अलावा स्ट्रॉबेरी, केसर बर्फी, बूंदी के लड्डू असुरक्षित मिले हैं। मिल्क केक में भी अद्योमानक मिला है। उन्होंने बताया कि दुकान के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। एडीएम सिटी एवं एसीजीएम कोर्ट में वाद के बाद प्रतिष्ठान को भी बंद करा दिया जाएगा। 

Also Read

ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

13 Nov 2024 10:45 PM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सड़क हादसा : ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें