आगरा से बड़ी खबर : ताज का दीदार करने पहुंचा ईरानी पर्यटक हुआ बेहोश, परिसर में मची अफरा तफरी  

ताज का दीदार करने पहुंचा ईरानी पर्यटक हुआ बेहोश, परिसर में मची अफरा तफरी  
UPT | विदेशी पर्यटक को अस्पताल ले जातें हुए

Feb 10, 2024 22:19

ताज महल में शिनवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विदेशी पर्यटक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। ईरानी पर्यटक के बेहोश होकर ताज परिसर में अचानक बेहोश होकर गिरने से उसके साथ आई महिला पर्यटक और गाइड ने किसी तरह उन्हें संभाला और व्हील चेयर मंगाकर उन्हें परिसर से बाहर ले गए।

Feb 10, 2024 22:19

Agra News (Pradeep Rawat) : ताज महल में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विदेशी पर्यटक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। ईरानी पर्यटक के बेहोश होकर ताज परिसर में अचानक बेहोश होकर गिरने से उसके साथ आई महिला पर्यटक और गाइड ने किसी तरह उन्हें संभाला और व्हील चेयर मंगाकर उन्हें परिसर से बाहर ले गए। जिसके बाद उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पर्यटक का शुगर लेवल गिरने से तबियत बिगड़ गई थी। 

विदेशी पर्यटक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना ताजमहल के फॉरकोर्ट एरिया की है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे ईरान से आया पर्यटक अपनी महिला सहयोगी और गाइड के साथ ताजमहल परिसर में घूम रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका शुगर लेवल निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गये। पर्यटक को तुरंत फोरकोर्ट की क्यूआरटी ने देखा। जिसके बाद तत्काल व्हील चेयर मंगाई गई और उन्हें परिसर से बाहर ले जाया गया। बाद में एंबुलेंस के जरिए उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में भेजा। यहां जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
 

Also Read

27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

19 Sep 2024 12:53 AM

यूपी में मालगाड़ी डिरेल : 27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना मथुरा के पिलर संख्या 1408/14 के पास हुई, जिसमें मालगाड़ी के कुल 59 डिब्बों में से 27 डिब्बे डिरेल हो गए। और पढ़ें