मैनपुरी में सीएम योगी का रोड शो : लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, सपा के गढ़ में दिखी भारी भीड़

लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, सपा के गढ़ में दिखी भारी भीड़
UPT | मैनपुरी में सीएम योगी

May 02, 2024 14:59

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया। मैनपुरी में रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला...

May 02, 2024 14:59

Mainpuri News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया। मैनपुरी में रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री असीम अरुण,राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, विधानसभा सचेतक रामनरेश अग्निहोत्री और भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह रथ पर मौजूद रहे। रोड शो समाप्ति के बाद सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि की।

रोड शो में दिखे बुलडोजर
समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में सीएम योगी के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यकर्ता बुलडोजर पर खड़े होकर सीएम का स्वागत करते नजर आए। इस दौरान लगभग 14 बुलडोजर की व्यवस्था की गई। सीएम योगी का रोड शो जहां से गुजर रहा था, लोग अपने-अपने घरों से ही फूलों से सीएम योगी का स्वागत कर रहे थे। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री विक्टरी का साइन दिखाते हुए जनता का अभिवादन करते नजर आए।
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने रोड शो के दौरान जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा क‍ि 'सपा और कांग्रेस कैसे भी हो देश के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के अधिकार पर सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों को बांटने की साजिश कर रही है। इंडी गठबंधन को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ और कोई भी सच्चा भारतीय जो अपनी आस्था को सम्मान करते हैं, वह कांग्रेस गठबंधन की इस साजिश को कतई सफल नहीं होने देगा।'

Also Read

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की गई समीक्षा

5 Jul 2024 10:49 PM

आगरा विधान परिषद की जांच समिति की बैठक :  आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की गई समीक्षा

शुक्रवार को ताजनगरी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सभापति उमेश द्विवेदी ने की... और पढ़ें