मंगलवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस रिफाइनरी के एबीयू प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया।
मथुरा से बड़ी खबर : इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में हुआ भीषण धमाका, प्रोडक्शन मैनेजर समेत 10 लोग झुलसे, 3 दिल्ली रेफर
Nov 12, 2024 23:17
Nov 12, 2024 23:17
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस रिफाइनरी के एबीयू प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इससे वहां आसपास काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। धमाके के शोर और चीख-पुकार से चारों ओर से लोग उस तरफ दौड़ पड़े। मौके पर आग विकराल होती जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद फायर टेंडरों के जरिए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। कुछ ही देर में सूचना पर दमकल भी पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि रिफाइनरी में शट डाउन चल रहा था। शाम करीब 8.30 बजे उसी की स्टार्टअप एक्टिविटी थी। एवीयू (एटमॉस्फियरिक वैक्कम यूनिट) में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान आग लग गई। इसमें किसी के मरने की सूचना नहीं है। 10 कर्मचारी झुलसे जरूर हैं। इनमें से तीन को दिल्ली में अपोलो के अस्पताल भेजा गया है। बाकी का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।
एक किलोमीटर तक सुनी गई आवाज
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिफाइनरी में धमाके की तेज आवाज के बाद भीषण लपटें उठने लगीं। ये बाहर हाइवे से भी देखी जा सकती थीं। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि बाहर की इमारतें भी हिल गईं। हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, देर रात इरफान अहमद को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उनके परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं। अस्पताल पहुंचे घायल अजय के भाई पुष्पराज ने कहा कि हमें हादसे के बारे में बताया गया। अंदर जाने नहीं दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, कब हुआ? इस बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल, हादसे को लेकर हर कोई जानना चाहता है, मगर रिफाइनरी की तरफ जो लोग अस्पताल में मौजूद हैं, वह हादसे को लेकर बात करने से मना कर रहे हैं।
Also Read
14 Nov 2024 08:27 PM
आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें