Mathura News : वृंदावन पहुंचे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, योगी सरकार से की अनोखी मांग...

वृंदावन पहुंचे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, योगी सरकार से की अनोखी मांग...
UPT | बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री

Mar 27, 2024 17:31

पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद अब जल्द ही मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा...

Mar 27, 2024 17:31

Short Highlights
  • धीरेंद्र शास्त्री ने गोरेलाल कुंज में ठाकुर जी के दर्शन कर की पूजा-अर्चना
  • अयोध्या की तरह मथुरा में बनेगा श्रीकृष्ण का मन्दिर
  • मन्दिरों की नगरी में हो रही मांस बिक्री पर जताया दुख
Mathura News : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को धर्मनगरी वृंदावन पहुंचे। उन्होंने गोरेलाल कुंज और रसिक बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन की और संतो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र भक्तों की आस्था का केंद्र है। सरकार से वृंदावन के 20 किलोमीटर के क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

शराब और मीट की बिक्री पर अंकुश
पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद अब जल्द ही मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। वहीं, उन्होंने ब्रज क्षेत्र में खुलेआम हो रही शराब और मीट की बिक्री पर भी अंकुश लगाए जाने की बात कही। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वृंदावन के 20 किलोमीटर के क्षेत्र अंतर्गत मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध होना चाहिए, जिससे ब्रज क्षेत्र की गरिमा बनी रहे। मथुरा में बनेगा श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा कि संतो के द्वारा अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे। वृंदावन में बागेश्वर धाम का दरबार लगाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह तो बांके बिहारी की भूमि है, यहां दरबार की जरूरत नहीं है। इससे पूर्व उन्होंने गोरेलाल कुंज के महंत किशोर दास महाराज समेत अन्य संतों का आशीर्वाद ग्रहण किया।

Also Read

27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

19 Sep 2024 12:53 AM

यूपी में मालगाड़ी डिरेल : 27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना मथुरा के पिलर संख्या 1408/14 के पास हुई, जिसमें मालगाड़ी के कुल 59 डिब्बों में से 27 डिब्बे डिरेल हो गए। और पढ़ें