थाना सदर बाजार पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी नायक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Mathura News : आर्मी कैंटीन में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, नायक दीपक कुमार गिरफ्तार
Dec 24, 2024 22:47
Dec 24, 2024 22:47
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा?
4 दिसंबर 2024 को आर्मी कैप्टन पंकज यादव ने थाना सदर बाजार में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि नायक दीपक कुमार, जो हरियाणा के रोहतक का निवासी है और आर्मी कैंटीन में कार्यरत है, ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कैंटीन के खातों से करोड़ों रुपये अपने और अपनी पत्नी के खातों में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके बैंक खातों को फ्रीज किया, लेकिन वहां सिर्फ 17 लाख रुपये ही बचे थे।
परिवार के अन्य सदस्य भी थे शामिल
पुलिस जांच में पता चला कि इस धोखाधड़ी में दीपक के परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। पुलिस ने दीपक के पिता, मां, पत्नी और भतीजे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस कार्रवाई की भनक लगते ही दीपक फरार हो गया। इसके बाद पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी रहीं।
गिरफ्तारी और शेष रकम की बरामदगी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक औरंगाबाद के कच्चे रास्ते से भागने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दीपक के पास से गबन की गई शेष रकम नकद बरामद कर ली गई है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दीपक पिछले एक महीने से आर्मी कैंटीन के खाते से रकम ट्रांसफर कर रहा था। उसकी योजना थी कि वह छुट्टी लेकर गायब हो जाएगा और इस रकम का उपयोग अपने निजी कामों में करेगा। लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया। इस धोखाधड़ी के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का यह कदम सराहनीय माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और उम्मीद है कि आरोपियों को उनके अपराधों की सजा मिलेगी।
Also Read
24 Dec 2024 10:22 PM
अगर आप क्रिसमस और नए साल को लेकर किसी होटल एवं रेस्टोरेंट में कोई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है... और पढ़ें