छात्रा को धमकाने व अश्लील मैसेज भेजने का मामला: तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, डर के साये में जी रही छात्रा

तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, डर के साये में जी रही छात्रा
UPT | थाने का फोटो।

Sep 28, 2024 17:59

थाना राया में समुदाय विशेष के युवकों की ओर से जान से मारने की धमकी देने से छात्रा घर मे कैद होकर रह गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sep 28, 2024 17:59

Mathura News : मथुरा के थाना राया क्षेत्र में एक बार फिर से समुदाय विशेष के युवकों के खिलाफ गंभीर मामला
दर्ज हुआ है। इस बार बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को तीन युवकों द्वारा धमकाने और मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश
भेजने का मामला सामने आया है। आरोपियों में शामिल आविद उर्फ काबू, सोनू, और चांद, जो पड़ोस के ही रहने वाले हैं,
आपराधिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं।

घर में घुसकर धमकी और अश्लील संदेश भेजने का आरोप
छात्रा के परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तीनों आरोपी उनके घर में घुस आए और उन्हें धमकी दी कि अगर
उन्होंने पुलिस में शिकायत की, तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। आरोपियों ने छात्रा को जबरन एक मोबाइल फोन
भी दिया, जिसमें लगा सिम कार्ड आरोपी आविद के नाम पर है। इसके अलावा, छात्रा को बार-बार फोन पर अश्लील संदेश भेजे
गए, जिससे वह डरी और सहमी हुई है।

डर के साए में जी रही है छात्रा
परिजनों का कहना है कि धमकियों और अश्लील संदेशों के बाद से छात्रा इतनी डरी हुई है कि वह घर से बाहर नहीं निकल पा
रही है। यहाँ तक कि वह मंदिर में पूजा करने भी नहीं जा पा रही। इस मामले ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है,
खासकर हिंदू संगठनों में इस घटना के बाद तनाव बढ़ रहा है।

धर्म परिवर्तन का दबाव
परिवार द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि तीनों युवकों ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला है, जिससे मामला और
भी गंभीर हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र में आक्रोश और तनाव
यह घटना तब सामने आई है जब कुछ समय पहले ही इसी क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक किशोरी को
भगाकर ले जाने का मामला चर्चा में था। ऐसे में इस दूसरे मामले ने फिर से लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में तेजी दिखाई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Also Read

महिला की मदद के लिए सक्रिय हुई आगरा पुलिस, ACP ने की आपात कॉल

28 Sep 2024 09:02 PM

आगरा वूमेन सेफ जोन की पहल : महिला की मदद के लिए सक्रिय हुई आगरा पुलिस, ACP ने की आपात कॉल

ACP ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के कुछ क्षेत्रों को वूमेन सेफ जोन में तब्दील किया जाएगा। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कमलानगर, न्यू आगरा और सदर शामिल हैं... और पढ़ें