Mathura News : बरसाना के राधारानी मंदिर में सेवा पूजा को लेकर विवाद, श्रद्धालु दर्शन से वंचित

बरसाना के राधारानी मंदिर में सेवा पूजा को लेकर विवाद, श्रद्धालु दर्शन से वंचित
UPT | सेवा विवाद को लेकर एकत्रित लोग

Jan 08, 2025 19:35

लाड़ली जी मन्दिर बरसाना में पूजा सेवा का विवाद बढ़ता जा रहा है।आज ड़ेढ घण्टे पहले मन्दिर के पट बन्द कर दिए।जिससे श्रद्धालुओं को अपनी आराध्या के दर्शन न हो सके।

Jan 08, 2025 19:35

Mathura News : बरसाना के प्रसिद्ध राधारानी मंदिर में सेवा पूजा को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को एक नया मोड़ लिया, जब दो गुटों के बीच मंदिर परिसर में हंगामा हुआ। यह विवाद उस समय सामने आया जब बरसाना में राधारानी के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को लाड़ली जी के दर्शन नहीं हो सके। मंदिर के पट पहले से निर्धारित समय यानी दो बजे की बजाय 12 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए गए, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन से वंचित रहना पड़ा। यह विवाद मंदिर में सेवा पूजा के अधिकार को लेकर चल रहे एक लंबे विवाद का परिणाम था।

स्मारकीय पूजा का अधिकार
दरअसल, बरसाना के राधारानी मंदिर में स्वर्गीय हरवंश गोस्वामी द्वारा की जाने वाली सेवा पूजा के अधिकार को लेकर विवाद बढ़ चुका है। इस विवाद में एक पक्ष योगेश शर्मा का है, जिसे अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश पर सेवा पूजा का अधिकार मिला था। वहीं, दूसरे पक्ष में गोस्वामी समाज के लोग हैं, जो इस अधिकार को लेकर अड़े हुए हैं। बुधवार को जब तहसीलदार गोवर्धन मनीष कुमार और इंस्पेक्टर बरसाना अरविंद कुमार कोर्ट के आदेश के अनुपालन में योगेश शर्मा को सेवा पूजा दिलाने के लिए मंदिर पहुंचे, तो गोस्वामी समाज के लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मंदिर के पट आधे घंटे पहले ही बंद कर दिए गए।



मंदिर के पट बंद
इस विवाद के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन से वंचित रहना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गोस्वामी समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सेवा पूजा देने पर तैयार नहीं हुए। इसी बीच, गोस्वामी समाज के रासबिहारी गोस्वामी ने इस आदेश के खिलाफ जिला जज के न्यायालय में अपील की थी, जिसकी सुनवाई 13 जनवरी को तय की गई है। हालांकि, अपर सिविल जज के आदेश पर कोई रोक नहीं लगी, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

कोर्ट का आदेश
बरसाना के राधारानी मंदिर में यह विवाद न केवल धार्मिक आयोजनों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि श्रद्धालुओं की भावना को भी आहत कर रहा है। प्रशासन ने इस विवाद को सुलझाने के लिए पूरी कोशिश की है, लेकिन मामला अदालत में होने के कारण समाधान में समय लग सकता है।

Also Read

अवकाश के दिनों में भी जमा होगा गृहकर

10 Jan 2025 12:56 AM

आगरा Agra News : अवकाश के दिनों में भी जमा होगा गृहकर

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें