Mathura News : इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग, लाखों की गाड़ियां जलकर हुई ख़ाक, बिजली ट्रिपिंग से उठी चिंगारी

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग, लाखों की गाड़ियां जलकर हुई ख़ाक, बिजली ट्रिपिंग से उठी चिंगारी
UPT | शोरूम के बाहर जली गाड़िया

Jun 11, 2024 14:15

थाना कोसी कला अन्तर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें रखी स्कूटी जलकर राख हो गई…

Jun 11, 2024 14:15

Mathura News : कोसीकलां नंगर की अग्रसेन नगर कॉलोनी में मध्य रात्रि बंसल टावर में संचालित ई स्कूटी शोरूम में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि जब तक शोरूम मालिक पहुँच पाता तब तक आग ने शोरूम के अंदर रखी दर्जनों स्कूटियों को राख कर दिया। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। जिन्होंने घटना की जानकारी बिजली विभाग एवं फायर बिग्रेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँच गयी। इस दौरान फायर बिग्रेड की चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटों में पूरा शोरूम धूं-धूं कर जल उठा। शोरूम संचालक के अनुसार आग लगने से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें कई स्कूटी एवं स्पेयर पार्ट्स का सामान भी था । शोरूम संचालक योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया शोरूम में लगभग 50 गाड़ियां थी। इसके अलावा दो दिन पूर्व आये हुए पांच लाख के स्पेयर पार्टस भी आग की भेंट चढ़ गए। बिजली की ट्रिपिंग के चलते यह हादसा हुआ है। शाम को शोरूम से घर गए थे तो सब ठीक था। बार बार बिजली की ट्रिपिंग से निकली चिंगारी आग का कारण बन गई।

Also Read

सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

7 Sep 2024 08:53 PM

मथुरा बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार : सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को यह धमकी सोशल मीडिया और फोन पर दी गई थी, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। और पढ़ें