Mathura News : बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, एक चिंगारी से लाखों का सामान स्वाहा...

बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, एक चिंगारी से लाखों का सामान स्वाहा...
UPT | आग में घर पर जला हुआ सामान।

Jan 18, 2025 15:51

चौमुहां विकास खंड के गांव सेही के मजरा नगला मौजी में बिजली के शार्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई। आग लगने से नकदी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गृह स्वामी ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग...

Jan 18, 2025 15:51

Mathura News : चौमुहां विकास खंड के गांव सेही के मजरा नगला मौजी में बिजली के शार्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई। आग लगने से नकदी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गृह स्वामी ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
 
घर में ऐसे लगी आग
चौमुहां ब्लॉक के गांव सेही के मजरा नगला मौजी में शनिवार की सुबह बहादुर सिंह के घर मे अचानक आग लग गई। घर में आग लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी देर बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गृह स्वामी बहादुर सिंह ने बताया कि घर के बहार उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थीं। बच्चे भी बाहर थे। तभी घर में लगे बिजली के तार अचानक टूटकर बेड पर गिर गए। तारों से उठी चिंगारी से बेड में आग लग गई। देखते-देखते आग पूरे घर मे फैल गई। बताया कि घर में रखे पच्चीस हजार रुपये के अलावा, एलईडी टीवी, पंखा, बेड, ड्रेसिंग टेबिल, अलमारी, कपड़े, बर्तन, सहित घर का पूरा समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना इलाका पुलिस को दी। 

मुआवजा दिलाने की मांग
प्रधान प्रतिनिधि चौधरी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। घर में आग लगने से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Also Read

डॉ. कुमार विश्वास ने किया कथा का वैज्ञानिक विवेचन

18 Jan 2025 11:58 PM

आगरा आगरा में 'अपने-अपने राम' कार्यक्रम का उद्घाटन : डॉ. कुमार विश्वास ने किया कथा का वैज्ञानिक विवेचन

अयोध्या में भगवान को विग्रह में पधारे एक वर्ष हुआ है। हम और आप जब नहीं रहेंगे तब लोग स्वीकार करेंगे कि 22 जनवरी 2024 वह दिन है जब भारत ने अपनी आस्थाओं को लोक स्वीकार का विषय बनाया... और पढ़ें