Mathura News : कछुओं की तस्करी करने वाले को दबोचा, 22 कछुआ बरामद, वनविभाग ने की कार्रवाई

कछुओं की तस्करी करने वाले को दबोचा, 22 कछुआ बरामद, वनविभाग ने की कार्रवाई
UPT | थाना फोटो

Jun 11, 2024 17:42

थाना कोसी कला क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक कछुओं की तस्करी करने वाले को दबोचा है। उसके पास से दर्जनों कछुआ बरामद हुए…

Jun 11, 2024 17:42

Mathura News : जनपद में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हो रहे हैं।जो कि जिला मुख्यालय से दुरस्त क्षेत्रो में अपने जाल बिछाये हुए हैं।ऐसे ही एक शातिर तस्कर को पुलिस ने दबोचा है।जो कछुओं की तस्करी करने में शातिर है।यह वाक़िया मंगलवार का है। थाना कोसीकला पुलिस ने गाँव बठैन से कछुओं की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर चांद पुत्र गफ़्फ़ार निवासी करीमुल्लाबास को 22 कछुओं के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से बरामद 22 कछुओं को वन विभाग  के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर थाना कोसीकला पहुचे वन विभाग के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्रजेश सिंह ने पुलिस से आवश्यक जानकारी कर सभी कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया। वन अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चांद पुत्र गफ्फार 9 कछुओं की तस्करी करने के मामले में 2021 में जेल जा चुका है। मंगलवार को थाना कोसीकला द्वारा की गयी कार्यवाही को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही। जिसके बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की कार्यवाही करेगी।
 

Also Read

सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

7 Sep 2024 08:53 PM

मथुरा बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार : सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया था

मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को यह धमकी सोशल मीडिया और फोन पर दी गई थी, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। और पढ़ें