दिनदहाड़े अपहरण : चाय पी रहे बुजुर्ग को नकाबपोशों ने अगवा कर फायरिंग की, करोड़ों की जमीन विवाद में हुई घटना

चाय पी रहे बुजुर्ग को नकाबपोशों ने अगवा कर फायरिंग की, करोड़ों की जमीन विवाद में हुई घटना
UPT | सीसीटीवी कैमरे में कैद अपहरण की घटना।

Nov 12, 2024 23:26

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में ढाबे पर चाय पी रहे वृद्ध का नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे सामने आई। तीन नकाबपोश युवक कार से उतरे और वृद्ध को उठा कर ले गए।

Nov 12, 2024 23:26

Mathura News : मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब छटीकरा-राधाकुंड रोड पर राल गांव के पास एक ढाबे पर चाय पी रहे सुमेर सिंह (60) का नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे सुमेर सिंह ढाबे पर चाय पी रहे थे, तभी एक कार आकर रुकी। तीन नकाबपोश युवक कार से उतरे और सुमेर सिंह को उठा कर गाड़ी में डालकर तेजी से फरार हो गए। सुमेर के मौसेरे भाई और उनके लड़कों ने रोकने की कोशिश की तो अपहरणकर्ताओं ने उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जुटी जांच में
घटना का सीसीटीवी फुटेज पास में लगे कैमरों में कैद हो गया है। जैसे ही अपहरण की सूचना मिली थाना जैंत पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान व तलाश में जुट गई है। सुमेर सिंह के चचेरे भाई ने इस मामले में भूमाफिया पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को ट्रेस कर रही है।

करोड़ों की जमीन विवाद में अपहरण की आशंका
बताया जा रहा है कि सुमेर सिंह के पास करोड़ों रुपये की जमीन है, जिसके कारण ही इस अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

ये भी पढ़े : UUPPSC परीक्षा विवाद : अखिलेश का सरकार पर हमला, एक साथ चुनाव करा सकते परीक्षा नहीं, माया ने भी उठाए सवाल...जानिए नेताओं ने क्या कहा

Also Read

कमिश्नर ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जानकार बोले- जिसे अधिकार नहीं, वो कैसे कर सकता है कार्रवाई

14 Nov 2024 08:27 PM

आगरा थाना प्रभारी पर एक्शन ने तूल पकड़ा : कमिश्नर ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जानकार बोले- जिसे अधिकार नहीं, वो कैसे कर सकता है कार्रवाई

आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें