Mathura News : महिला श्रद्धालु की चेन उड़ा ले गए बाइक सवार बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

महिला श्रद्धालु की चेन उड़ा ले गए बाइक सवार बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
UPT | थाना फ़ोटो।

Jan 13, 2025 00:40

वृन्दावन में बदमाश पुलिस को खुली चुनोती दे रहे हैं। सुबह पुलिस की महिला श्रद्धालुओं से छिनैती करने वालों से मुठभेड़ हुई और दो बदमाश पकड़े..

Jan 13, 2025 00:40

Mathura News : वृन्दावन में बदमाश पुलिस को खुली चुनोती दे रहे हैं। सुबह पुलिस की महिला श्रद्धालुओं से छिनैती करने वालों से मुठभेड़ हुई और दो बदमाश पकड़े गये। शाम को उसी गैंग के बदमाशों ने प्रेम मन्दिर से दर्शन कर लौट रही महिला श्रद्धालु की चेन लूट ली और फ़रार हो गये। जबकि वह इलाका व्यस्तम है।



पलक झपकते ही फरार हुए बदमाश
जानकारी के मुताबिक, मोदी नगर निवासी पिंकी पत्नी जितेंद्र बृज दर्शनों के लिए आई थीं। वह शाम के समय प्रेम मन्दिर से दर्शन कर लौट रही थी कि उसी बीच बाइक सवार बदमाश गले से चैन लूटकर फ़रार हो गये। घटना को देख महिला श्रद्धालु घबरा गई। और चीखी चिल्लाई लेक़िन बदमाश पलक झपकते ही फुर्र हो गये। घटना की सूचना महिला श्रद्धालु ने कोतवाली पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 :  1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, यहां करें बुकिंग

दर्शन के लिए आते हैं लाखों श्रद्धालु
मथुरा वृन्दावन में रोजाना दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपने मंसूबो में कामयाब हो जाते हैं।जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है फिर भी चैन, पर्स, आदि सामान की लूट करने वाले गैंग सक्रिय हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या से पहले 12 हजार संत लेंगे नागा दीक्षा, गंगा में लगाएंगे 108 डुबकी
 

Also Read

दुकानदार ने ग्राहक को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन लोगों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

12 Jan 2025 09:15 PM

मथुरा Mathura News : दुकानदार ने ग्राहक को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन लोगों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

थाना सुरीर क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुकानदार ने वाशिंग मशीन की शिकायत करने आये ग्राहक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने शव थाने पर रख जमकर हंगामा किया। और पढ़ें