नववर्ष से पहले वृन्दावन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के लिये वृन्दावन में प्रवेश बन्द है। ऐसे में वृन्दावन के प्रवेश द्वारों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है...
Mathura News : नववर्ष से पहले वृन्दावन में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद
Dec 26, 2024 19:05
Dec 26, 2024 19:05
बताते चलें कि नववर्ष पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर की प्रवेश मार्गों से पूर्व ही रोक कर नगर निगम द्वारा स्थापित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जा रहा है। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दो से तीन किलोमीटर दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है वहीं बहुत से श्रद्धालुओं को पूर्व में बुकिंग कराए गए होटल या गेस्ट हाउस तक पहुंचने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...
श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े
प्रवेश द्वारों से पैदल चलकर शहर में प्रवेश कर रहे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को तो ठीक बताया। लेकिन उनका कहना था कि पार्किंग से मंदिर या होटल गेस्ट हाउस तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जानी चाहिए । ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बाहरी वाहनों के प्रवेश बन्द होने से होटल संचालक परेशान
वहीं होटल गेस्ट हाउस संचालकों की मानें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को बाहर ही रोके जाने के कारण बुकिंग कैंसिल हो रही हैं या फिर श्रद्धालुओं को पैदल होटल गेस्ट हाउस तक पहुंचाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्यादातर श्रद्धालुओं का हाल यह है कि वह पैदल नहीं चल सकते। और वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा तो वह किसी दूसरे होटल या गेस्ट हाउस की तलाश में रहते हैं।
Also Read
13 Jan 2025 08:39 AM
वृन्दावन में देर शाम महिला श्रद्धालु से पर्स छीनकर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और लूट का सामान बरामद किया गया... और पढ़ें