Mathura News : गाजियाबाद की महिला से छिनैती करने वाला बदमाश जख्मी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा गिरोह

गाजियाबाद की महिला से छिनैती करने वाला बदमाश जख्मी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा गिरोह
UPT | मुठभेड़ के बाद मौके पर जमा पुलिसकर्मी।

Jan 13, 2025 09:10

वृन्दावन में देर शाम महिला श्रद्धालु से पर्स छीनकर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और लूट का सामान बरामद किया गया...

Jan 13, 2025 09:10

Mathura News : वृन्दावन में देर शाम महिला श्रद्धालु से पर्स छीनकर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और लूट का सामान बरामद किया गया है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली पिंकी परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आई थीं। पिंकी वृंदावन के नारायण कुटी अतिथि भवन में रुकी हुई थीं। प्रेम मंदिर के दर्शन करने के बाद पिंकी परिवार के साथ लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में दो मोबाइल, नकदी और ज्वेलरी रखी हुई थी।

ऐसे हुई मुठभेड़
पिंकी ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना वृंदावन कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालना शुरू कर दिया। इसके अलावा बदमाशों की तलाश में दो टीमें भी लगा दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश गुरुकुल रोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने दो फायर कर दिए। जबाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी ने सरेंडर कर दिया।

गोली से बदमाश जख्मी
बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पसौली थाना छाता का रहने वाला सतीश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी वृंदावन की संत कॉलोनी निवासी राजेश ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक तमंचा, चार कारतूस, लूटा गया मोबाइल, 2000 रुपये नकद, आधार कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया।

आठ जनवरी को भी हुई थी घटना
इससे पहले 8 जनवरी को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने जम्मू की रहने वाली महिला इंदू शर्मा के साथ भी छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उनको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात का खुलासा करने के बाद पुलिस चैन की सांस ले रही थी कि एक बार फिर बाइकर्स गैंग ने वारदात को अंजाम दे डाला था। इससे पुलिस की सफ़लता पर पानी फ़िर गया। बदमाशों की चुनौती को देख फिर से पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और गैंग को दबोच लिया। यह गैंग मन्दिरों से दर्शन कर पैदल लौट रहे श्रद्धालुओं को टारगेट करता है। मौका देखकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं और वृन्दावन की गलियों में होकर फ़रार हो जाते हैं।

Also Read