महाकुंभ 2025 : मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध, इन श्रद्धालुओं को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध, इन श्रद्धालुओं को मिलेगा आयुष्मान कार्ड
UPT | Ayushman Card

Jan 13, 2025 13:19

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज, 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो गया है, जो हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करते हैं...

Jan 13, 2025 13:19

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज, 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो गया है, जो हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करते हैं, जिससे उनकी सभी धार्मिक और आध्यात्मिक पाप धुल जाते हैं। इस बार महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली है, ताकि महाकुंभ का आयोजन सफलता से हो सके। 

श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
इस विशेष अवसर पर, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की गई है। अब, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं के इलाज को आसान बनाने के लिए उठाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने हाल ही में सेंट्रल हॉस्पिटल का दौरा किया था, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक अलग केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया।



केवल इन्हें मिलेगी सुविधा
महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं को आयुष्मान कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। इस कार्ड का वितरण विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के श्रद्धालुओं और संगम में डुबकी लगाने वाले कल्पवासियों के लिए किया जाएगा। यह कदम बुजुर्ग श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए इलाज लेने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए उठाया गया है। 

सेंट्रल हॉस्पिटल में खोला गया विशेष काउंटर
इसके लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में एक विशेष काउंटर खोला गया है, जहां 70 साल या उससे अधिक आयु के श्रद्धालु अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड इन बुजुर्ग श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करेगा, ताकि उन्हें किसी भी आपात स्थिति में त्वरित इलाज मिल सके। इस पहल से श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाओं की सुविधा अधिक प्रभावी और सुरक्षित तरीके से मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में 11 लोगों को हार्ट अटैक : इलाज से 9 मरीज ठीक, 2 की हालत नाजुक, श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह

Also Read

रूस, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से आए पर्यटक बोले- भारतीय संस्कृति पावरफुल

13 Jan 2025 02:33 PM

प्रयागराज महाकुंभ देखकर विदेशी हैरान : रूस, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से आए पर्यटक बोले- भारतीय संस्कृति पावरफुल

देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, इक्वाडोर समेत तमाम देशों के लोग सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आए। सभी ने संगम में डुबकी... और पढ़ें